छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की प्रांतीय, जिला एवं ब्लाक कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, वेतन विसंगति दूर करने के लिए मनीष मिश्रा के नेतृत्व में आगे की लड़ाई लड़ने का निर्णय सर्वसम्मति से सहमति बनी

0
3493

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई दुर्ग के तत्वाधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन दुर्ग में किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का बैठक जिलाध्यक्ष द्वारा आहूत की गई जिसमें समस्त प्रांतीय पदाधिकारी समस्त जिलाध्यक्ष गण एवं समस्त ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित हुए। एवं 4 वा 5तारीख के कार्यक्रम के संबंध में चर्चा हुई एवं समीक्षा की गई। डेलीगेशन टीम की सराहना की गई। सदस्यता के संबंध में भी गहन चर्चा हुआ और समस्त जिला अध्यक्षों ने सहमति से यह निर्णय लिया की सदस्यता अभियान को 10 अक्टूबर तक पूरा करना है और संगठन को मजबूत करना है । सर्वसम्मति से मनीष मिश्रा एवं डेलिगेशन टीम को बधाई दिया गया। एक स्वर में आगे मनीष मिश्रा के नेतृत्व में आगे की लड़ाई लड़ने की योजना बनी।आने वाले समय में जो कमेटी का गठन किया गया है इसके लिए प्रांतीय नेतृत्व को और अधिक से अधिक कार्य करते हुए हमारी 1 सूत्री मांग वेतन विसंगति दूर करने के लिए कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया गया, ताकि समस्त 109000 सहायक शिक्षक साथियों की वेतन विसंगति दूर किया जा सके। डेलिगेशन टीम के साथ ड्राफ्ट पर भी चर्चा हुई, किस प्रकार से हमारी मांगे जो है कमेटी के सामने रखनी है ?जिससे समस्त साथियों को आर्थिक लाभ हो। वेतन विसंगति दूर हो इसके लिए पूरे छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षक साथियों के प्रतिनिधि ब्लॉक अध्यक्ष जिलाध्यक्ष और प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा अपने विचार रखा गया । आगे इसी प्रकार कार्य करते हुए 1 सूत्री मांग वेतन विसंगति दूर करने के लिए जिम्मेदारी दी गई ।मनीष मिश्रा जी के नेतृत्व में हमने जो लड़ाई लड़ रहे हैं समस्त 109000 सहायक शिक्षक साथियों को मनीष मिश्रा के नेतृत्व में तन, मन, धन से सहयोग करते हुए आगे मंजिल तक पहुंचानी है। समस्त साथियों की वेतन विसंगति दूर कर समस्त साथियों को आर्थिक लाभ पहुंचानी है।ड्राफ्टिंग पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक बहुत अच्छे तरीके से संपन्न हुई।मनोज राजपूत जी द्वारा समस्त प्रांतीय कार्यकारिणी व जिलाध्यक्ष का सम्मान किया गया।

पांचो संभाग से 1-1 डेलिगेशन टीम में रहेंगे। जिसमें प्रांतीय देलिकेशन टीम रहेगी मनीष मिश्रा सहित छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के सभी पदाधिकारी शिव मिश्रा सुखनंदन यादव, अजय गुप्ता सी.डी. भट् सिराज बक्स बलराम यादव बसंत कौशिक, विकाश मानिकपुरी कौशल अवस्थी रंजीत बनर्जी अस्वनी कुर्रे श्रीमती प्रेमलता शर्मा छोटे लाल साहू राजकुमार यादव शेषनाथ पांडे संजय प्रधान राजू लाल टंडन श्रीमती राजकुमारी भगत राजू यादव राजेश प्रधान संतराम साहू उत्तम बघेल छवि पटेल संजय प्रधान योगेंद्र ठाकुर केसरी पैकरा सत्यनारायण यादव एवं समस्त जिला अध्यक्ष गण कृष्णा वर्मा ,शंकर साहू, हुलेश चंद्राकर, कौशल अवस्थी ,ईश्वर चंद्राकर, हेम साहू, देवराज खुटे, दीपक प्रकाश,रमेश पटेल, टिकेश्वर भोय ,अशोक तिवारी पुरुषोत्तम झाड़ी,भोलाशंकर साहू, देवेंद्र देवांगन, देवेंद्र हरमुख, देवनारायण गुप्ता, संजय यादव, विनोद सांडे,उत्तम बघेल, उत्तम सिन्हा, विश्वास भगत,विश्व कांत शर्मा डी एल पटेल पुरुषोत्तम शर्मा प्रहलाद वैष्णव,विजय साहू, अशोक नाग एवं समस्त 146 ब्लॉक के विकास खंड अध्यक्ष उपस्थित हुए और समस्त पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से मनीष मिश्रा जी एवं उसकी टीम के कार्यों की सराहना की और आगे लड़ाई लड़ने की सहमति प्रदान की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.