पुरानी पेंशन के अधिकार प्राप्ति के लिए NOPRUF का पोस्टकार्ड अभियान

0
239

 बसना। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा के निर्देश, राष्ट्रिय आईटी सेल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी ,प्रदेश उप संयोजक सुधीर प्रधान के मार्गदर्शन व प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू के निर्देशन में जिला संयोजक नारायण चौधरी के संयोजन में आज बसना मोर्चा ने प्रदेश उपसंयोजक एवं संघ के प्रदेश संगठन मंत्री पूर्णानंद मिश्रा एवं विकास खंड़ संयोजक अरुण प्रधान के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुख्यमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड अभियान का जबर्दस्त आगाज किया,छ ग टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री पूर्णानंद मिश्रा ने कहा कि*राज्य सरकार पुरानी पेंशन बहाल कर सकती है ,पुरानी पेंशन नियम को केंद्र के दबाव में लागू किया गया*राज्य सरकार NPS लागू करने बाध्य नही*केंद्र व राज्य में विधायिका को पुरानी पेंशन तो कार्यपालिका को नई पेंशन क्यो?*छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि केंद्र सरकार ने 2004 में पुरानी पेंशन योजना को बंद कर बाजार आधारित नई पेंशन योजना प्रारभ की, तब बताया गया था कि कर्मचारियो को लाभ मिलेगा, लेकिन इसकी सच्चाई को समझते हुए कार्यपालिका के लिए इसे थोपा गया, जबकि विधायिका के लिए पुरानी पेंशन ही रखा गया, कार्यपालिक वर्ग 2004 के बाद बाजार की भेंट चढ़ गए
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है कि 1 नवम्बर 2004 को तत्कालीन सरकार ने प्रदेश कर्मचारियो से सलाह के बिना ही केंद्र की दबाव में नई पेंशन योजना लागू कर दिया जबकि राज्य सरकार को इस नियम को अपनाने या लागू करने बाध्य नही थी,,जिस प्रकार से पश्चिम बंगाल में पुरानी पेंशन योजना लागू है, छत्तीसगढ़ में भी रखा जा सकता था,,उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अपने कर्मचारियो के लिए अब भी पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर सकता है,,सरकार ने जनघोषणा पत्र में NPS के स्थान पर OPS लागू करने की बात की है।
छत्तीसगढ़ में सभी कर्मचारियो को पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत NOPRUF के नेतृत्व में व छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा व वीरेंद्र दुबे के साथ सामूहिक संघर्ष करने की आवश्यकता है।दिल्ली राज्य केंद्र शासित प्रदेश होने के कारण पुरानी पेंशन बहाली का प्रस्ताव केंद्र को भेज चुका है, किन्तु छत्तीसगढ़ राज्य को पुरानी पेंशन बहाल करने का अधिकार है
अतः पोस्ट कार्ड में मुख्यमंत्री जी को आग्रह किया गया है की एन पी एस में कर्मचारी सेवानिवृत्ति के बाद तंगहाली की जीवन जीने मजबूर हैं अतः इसे बंद करते हुए कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन को बहाल किया जावे
पोस्ट कार्ड अभियान के इस कार्यक्रम में अनिल सिंह साव,बलदेव मिश्रा, गजानंद भोई, सोहनलाल धृतलहरे, मुकेश पात्र,छबिमन्यु षडंगी .हेमंत दास ,वीरेंद्र नर्मदा..डेनिएल तांडी, सदराम अजय, ठंडा राम पटेल, शेष देव प्रधान, सुरेश साहू ,गोसाई राम खुटे. संतोष कुमार देवांगन.बलदेव मिश्रा, प्रमोद कुमार भोई,दिनेश चंद्र डड़सेना, चंद्रकांत साव, भरत लाल जगत,मनबोध नंद,आलोक कुमार भोई, शिवचरण सामल, विजय सिंह सिदार ,शेष देव प्रधान, सिदार सिंह सिदार, शैलेन्द्र सिंह,जितेंद्र नाग,सदानंद बरिहा सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.