कबाड़ से जुगाड़, TLM प्रदर्शनी मेला का भव्य आयोजन सम्पन्न

0
890

संकुल केंद्र -तिफरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तिफरा विकास खंड बिल्हा में स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़, टीचिंग लर्निंग मटेरियल (TLM ) प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन रखा गया |जिसमें संकुल के सात प्राथमिक स्कुल और दो पूर्व माध्यमिक विद्यालयो के शिक्षको ने बढ़ चढ़ कर उत्साह से हिस्सा लिया | प्रदर्शनी कार्यक्रम में शैक्षिक गतिविधि आधारित कबाड़ से जुगाड़,टिचिंग लर्निंग मटेरियल का बेहतर उपयोग के लिए बहुत शानदार आयोजन रखा गया | निर्णायक समिति के सदस्यों में व्याख्याता आर. के. दुबे सर जी , व्याख्याता जय कौशिक सर जी एवं व्याख्याता सीमा गोस्वामी मैडम जी रहे, सभी शालाओं के द्वारा प्रदर्शित मॉडल में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक अध्ययन और सह शैक्षिक गतिविधियो को ध्यान में रख कर विभिन्न मॉडल तैयार किये गए जिसमे सम विषम संख्या कार्ड मॉडल, गणितीय आकृतियां,अंकों की पहचान, गिनती चार्ट, छोटा बड़ा पहचान, संख्या ज्ञान ,पौधों का संरचना, वायुमापी यंत्र, तत्व संकेत, गणितीय मॉडल, गिनती चार्ट का मॉडल प्रस्तुतिकरण किया गया| चयन समिति द्वारा संकुल स्तर से माध्यमिक शाला तिफरा के कबाड़ से जुगाड़ और TLM का उपयोग और बहुत अच्छा प्रस्तुतीकरण के कारण और शासकीय प्राथमिक शाला परसदा को विशेष रुप प्रथम स्थान मिला एवं द्वितीय स्थान शास पूर्व माध्यमिक शाला परसदा और शासकीय प्राथमिक शाला मन्नाडोल को मिला एवं तृतीय स्थान पर शासकीय प्राथमिक शाला तिफरा रही सभी को ब्लाक स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी में सम्मिलित होने का अवसर मिला ,अतिथियों द्वारा लर्निंग आउटकम के लिए TLM निर्माण से शिक्षण विधि को सरलता से प्रस्तुत करने का माध्यम बतलाया गया | शाला का वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर, विद्यार्थी विकास सुचकांक सभी विद्यालयों में रहे और शासन के शैक्षणिक लक्ष्य को सभी प्राप्त करें और बच्चों का पढ़ाई रुचिकर बनाने बहुत शानदार प्रयास शिक्षको द्वारा किया गया इस अवसर पर जय कौशिक द्वारा संकलित पुस्तक “शिक्षक के रूप में मेरा सफर” का विमोचन भी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित सभी उपस्थित अधिकारियों के द्वारा किया गया ! तिफरा संकुल में आज का मेला यादगार रहा पाक कला और गायन का आयोजन भी प्रर्दशनी मेला में शिक्षको ने किया और अपनी छुपी प्रतिभा को निखारने सभी को आज अवसर मिला, इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी पी.एस. बेदी सर, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मैडम श्रीमती दीप्ति गुप्ता एवं शहरी स्रोत समन्वयक श्री क्रांति साहू सर जी ,संकुल प्रभारी प्राचार्य श्रीमती मृदुला त्रिपाठी, संकुल शैक्षिक समन्वयक सुनील कुमार पाण्डेय , शिक्षक श्री रंजीत बनर्जी सर , कार्यक्रम का समन्वय और संचालन जय कौशिक द्वारा किया गया इस अवसर पर विशेष रुप से प्रधान पाठक एलएल मरावी सर श्रीमती मौरिन सैमुअल, श्रीमती रईसा बेगम ,श्रीमती जोसफिन एक्का मेम जी, श्रीमती ललिता खरगवान मैमजी, श्रीमती उषा कोरी ,श्री एसएन पांडे सरजी , श्री विश्वास शर्मा श्री जोगेंद्र अमित तवर सिंह हरबंस श्री भूपेंद्र कौशिक, योगेन्द्र भोसले सर,संतोष निर्मलकर, धीरज सोनी , रामकुमार सोनी,, श्रीमती ज्योति कोन्हेर, हेमलता बघेल श्रीमती उषा यादव श्रीमती संपदा सोनी कंचन झा, सरिता भार्गव, शशि कला सोन्चे, कविता रात्रे ,अनीता यादव, श्रीमती लीना मस्के, वसुधा शुक्ला, नंदनी कौशिक, प्रीति साहू, प्रीति सिंह, अनीता गेडाम, श्रीमती सुधा दुबे ,निशा केशरवानी ,नीता साहू, श्रीमती क्रांति रेड्डी, अंजना चाकी, अर्चना रावत ,संध्या ठाकुर, द्वारिका सिंह राजपूत, कृष्ण कुमार साहू, सहित हायर सेकेण्डरी स्कूल के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.