ऑनलाइन OPS रंगोली कार्यक्रम आयोजित कर पुरानी पेंशन की मांग

0
520

जांजगीर।   राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ब्लाक बम्हनीडीह द्वारा “एक रंगोली OPS के नाम” कार्यक्रम का ऑनलाइन वर्चुअल आयोजन दिनांक 12 नवंबर को वेबेक्स एप के माध्यम से आयोजित किया गया जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी पी सिंह रावत जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजय शर्मा जी, जिला संयोजक सत्येन्द्र सिंह जी, जिला सहसंयोजक बोधीराम साहू जी विशेष रूप से शामिल हुए।

ब्लाक बम्हनीडीह के एन पी एस कर्मचारी व शिक्षको ने अनूठे तरीके से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अलग अलग स्लोगन के साथ रंगोली तैयार किया। जिसमे ओपीएस, हमारा मिशन–पुरानी पेंशन, पुरानी पेंशन बहाल करो लिखकर आकर्षक रंगोली बनाया गया। तथा ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम में बनाए हुए रंगोली को दिखाते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए एकजुटता के साथ राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर में संघर्ष करने की प्रतिबद्धता ब्यक्त किए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी पी सिंह रावत जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आप सबके सहयोग से आजादी से भी बड़ा आंदोलन पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर करेंगे।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजय शर्मा जी ने आयोजन को पुरानी पेंशन बहाली के लिए बेहतर कदम बताते हुए आने वाले समय मे संघर्ष के लिए तैयार रहने की अपील की।

राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, जिला संयोजक सत्येन्द्र सिंह, जिला सह संयोजक बोधीराम साहू ने कहा कि नवीन अंशदायी पेंशन योजना बाजार आधारित जोखिम भरा योजना है, जिससे सेवनृवित्त के बाद अल्प पेंशन से गुजरा सम्भव नही है अतः पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष में अग्रणी रहकर सहयोग करने का आश्वासन राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को दिया।

कार्यक्रम का संचालन जिला सहसंयोजक माखन राठौर व ब्लाक मीडिया प्रभारी शिव कुमार पटेल ने किया।

स्वागत भाषण ब्लाक संयोजक उमेश तेम्बुलकर ने दिया।

एक रंगोली ओ पी एस के नाम कार्यक्रम के तहत रंगोली बनाने वालों में बी पी सिंह रावत जी, संजय शर्मा जी, बसंत चतुर्वेदी जी, सत्येंद्र सिंह जी, माखन राठौर जी, बोधी राम साहू जी, उमेश कुमार तेंबूलकर, गोपाल जयसवाल, रामकृपाल डडसेना ईश्वर राठौर, बाबूलाल कश्यप, जगेन्द्र वस्त्रकार, विनोद राठौर, शिव पटेल, विकेश केशरवानी, नवधा चंद्रा, कौशल साहू, रविशंकर कुंभकार, उदिता सिंह सिसोदिया, कल्पना चौहान, भगवती कश्यप, आराधना कश्यप, सरिता चौहान, ललिता चतुर्वेदी, श्वेता शुक्ला, ललिता गुप्ता, मनीषा सिसोदिया, उत्तम साहू, रामलाल डडसेना, शरद चतुर्वेदी, जितेन्द्र रत्नाकर, टिकैत राम सूर्यवंशी, सुनील राठौर, गणेश दास वैष्णव, वीरेंद्र दुबे, देव कुमार चंद्रा, संतोष डडसेना, सुरेश साहू, कमलेश गुप्ता, धनंजय डडसेना, दिल चंद देवांगन, राजेश कुमार कवंर, सम्मे सिंह कंवर, फागू लाल राठौर नारायण चंद्रा,छत्तराम कश्यप, डिलेश्वर आजाद, घनश्याम आदि शामिल थे ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.