नियुक्ति तिथि से पेंशन हेतु शिक्षक मोर्चा के जिला स्तरीय धरना में शामिल हुए हजारों शिक्षक…..क्रमोन्नति, वेतन विसंगति, 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन एवं विकल्प चयन में वृद्धि रही अन्य मांग

0
430

कोंडागांव।  मोर्चा जिला कोंडागांव द्वारा डीएनके ग्राउण्ड में जिलास्तरीय एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर अंकित चौहान को ज्ञापन सौंपा गया। आज प्रदेश संचालक केदार जैन, जिला संचालक ऋषिदेव सिंह एवं कौशल कुमार नेताम के नेतृत्व में हजारों की संख्या में पूरे कोण्डागांव जिले के शिक्षक उपस्थित हुए। शासन के दमनात्मक कार्यवाही के तहत पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा कोण्डागांव को रैली निकालकर ज्ञापन सौंपने की अनुमति प्रदान नहीं की गई। मोर्चा ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस से शांति पूर्ण तरीके से रैली निकालकर ज्ञापन सौंपने की अनुमति चाही परन्तु बार-बार निवेदन के बावजूद अनुमति प्रदान नहीं की गई।
मोर्चा द्वारा पूरे प्रदेश में अपने 5 सूत्रीय मांग जिसमे पूर्वसेवा (शिक्षाकर्मी के पद प्रथम नियुक्ति) के आधार पर पुरानी पेंशन हेतु कुल सेवा की गणना की जावे। पेंशन निर्धारण हेतु अहरकारी सेवा को केंद्र सरकार की तरह 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष किया जावे। सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर किया जावे । पूर्व सेवा अवधि प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर जन घोषणा पत्र के अनुसार क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान की जावे ।ओ पी एस एन पी एस हेतु अपरिवर्तनीय विकल्प चयन की अव्यावहारिक समय सीमा में 3 माह की वृद्धि की जावे। आज धरना में 1998 से नियुक्त शिक्षकों ने अपना दर्द व्यक्त किया कि 10 वर्ष की अनिवार्य सेवा न होने की स्थिति में उनको पुरानी पेंशन हेतु पात्र ही नही माना जा रहा है क्योंकि शासन ने उनको संविलियन तिथि से सेवा गणना करने का आदेश जारी किया है जिसके कारण से बहुत सारे शिक्षक पुरानी पेंशन से वंचित हो रहे है। शासन के घोषणा का उनको कोई लाभ नही मिल पा रहा है क्योंकि अधिकारियों का मनमाना रवैय्या जारी है । इसके लिए शासन से मांग किया कि पुरानी सेवा की गणना कर पूर्ण पेंशन का लाभ दिया जावे और इसके लिए जल्द से जल्द स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किया जाए उसके पश्चात ही विकल्प चयन करने का संशोधित आदेश जारी किया जावे।
प्रदेश संचालक केदार जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक मोर्चा शिक्षाकर्मियों के हित में अनेक निर्णय शासन प्रशासन से करवाए हैं, शिक्षकों के समान एलबी संवर्ग को सम्मान व वेतन व अन्य सुविधाएं प्रदान कराने में मोर्चा की अहम भूमिका रही हैं अब पुनः प्रथम नियुक्ति की सेवा गणना की मांग को लेकर हम सभी संगठनों को एकजुट होकर आंदोलन में पूर्णाहुति देनी होगी । जिला संयोजक ऋषिदेव सिंह ने कहा कि अलग-अलग बैनर को समाप्त कर एकजुटता के साथ पुरानी पेंशन, क्रमोन्नति,वेतन विसंगति की मांग को लेकर हमें एकजुटता के साथ शासन प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने होगी । हमें एकजुटता के साथ प्रांतीय निर्देशानुसार आगे की रणनीति पर कार्य करना होगा।
आज के धरना प्रदर्शन में प्रदेश संयोजक केदार जैन प्रदेश पदाधिकारी चंद्रकांत ठाकुर, यशवंत कुमार देवांगन जिला संयोजक ऋषिदेव सिंह, कौशल कुमार नेताम, जिला पदाधिकारी संजय राठौर, रामदेव कौशिक, रोशन हिरवानी, श्रवण मरकाम, सदाराम चतुर्वेदानी, राजु दीवान, रामचन्द्र सोनवंशी, कामिनी मिश्रा, लीना तिवारी, मालती ध्रुव, इरसाद अंसारी, रामेश्वर राव, अनिल कोर्राम, अशोक साहू, टी.पी. जोशी, सुरेन्द्र ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष मन्नाराम नेताम, रमेश प्रधान, राम सिंह मरापी, जयलाल पोयम, सुकू नेताम, सुभउ नेताम, बलराम नाग, मिठू माझी, लंबोदर ठाकुर, सुमन नेताम, दिनेश नाग, नितेश शर्मा, अनुप विश्वास, नरेश ठाकुर, मनोज फिलिप, गुरूदीप छाबड़ा सहित हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.