पंचायत नगरीय निकाय सहायक शिक्षक कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह बनाफर जी के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री जी के निवास पहुँचकर माननीय श्री भूपेश बघेल जी का पुष्पहार व पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए समस्त सहायक शिक्षक पंचायत/न.नि. एवं एलबी संवर्ग के शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए जन घोषणा पत्र में किए हुए वायदों को शीघ्र पूरा करने के लिए मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा और साथ ही नव वर्ष के संघ के कैलेण्डर का विमोचन मुख्यमंत्री के हाथो किया गया ।
हमारी प्रमुख मांग
2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षाकर्मियो का संविलियन आदेश जारी किया जावे।
सहायक शिक्षक एल बी का वेतन अन्य संवर्गो के समानुपातिक करके वेतन विसंगति दूर किया जाये |
क्रमोन्नति– जिन शिक्षाकर्मियों की पदोन्नति नहीं हो पाई है,,उन्हे प्रथम नियुक्ति के आधार पर 10 वर्ष में क्रमोन्नति दिया जाये. |
पुरानी पेंशन – पुरानी पेंशन नीति लागू करने का प्रावधान किया जाये.||
अनुकम्पा नियुक्ति – अनुकंपा नियुक्ति के लिये योग्यता मे शिथिलता प्रदान करते हुये समस्त शिक्षकविहीन परिवारो को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जाये…
संघ के प्रान्ताध्यक्ष द्वारा अपने मांग पत्र के संबंध मे माननीय मुख्यमंत्री महोदय से चर्चा किया गया, जिस पर मुख्यमंत्री जी ने यह आश्वासन दिया कि आपके सभी मांगो पर काम चल रहा है ,और जल्द ही हम इस संबंध मे निर्णय लेंगे,
आज के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह बनाफर,प्रदेश सचिव जे.पी. त्रिपाठी,प्रदेश महामंत्री रविन्द्र सिंह,प्रदेश मीडिया प्रभारी महेन्द्र कौशिक,प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश शर्मा,बिलासपुर जिलाध्यक्ष हलधर साहु, कोरबा जिला सचिव समीर खान,मस्तूरी ब्लाक अध्यक्ष राकेश पाटनवार,जांजगीर जिलाध्यक्ष राजू कुम्हार,संदीप गुप्ता,रामानुज कश्यप सहित भारी संख्या मे संघ के पदाधिकारी शामिल थे।