रायपुर।छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने लम्बित मंहगाई भत्ता का चार्ट जारी करते हुए शीघ्र लम्बित मंहगाई भत्ता का आदेश जारी करने की मांग की है,, संजय शर्मा ने बताया कि
01 जुलाई 2016 से 02 % देय
01 जनवरी 2017 से 02 % देय
01 जुलाई 2017 से 01 % देय
01 जनवरी 2018 से लंबित 02 %
01 जुलाई 2018 से लंबित 02 %
01 जनवरी 2019 से लंबित 03 %
————————————
केंद्र सरकार द्वारा घोषित कुल 12 % मंहगाई भत्ता प्राप्त होना चाहिए, पर वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के कर्मचारियों / शिक्षकों को केवल 05 % मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है।
अर्थात केंद्र सरकार की तुलना में छत्तीसगढ़ में 07 % कम मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री व मुख्यसचिव से लम्बित 07 % मंहगाई भत्ता प्रदान का शीघ्र आदेश जारी करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि पंचायत शिक्षकों का तो 01 जुलाई 2017 से मंहगाई भत्ता, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नही दिया गया है, एक तरह से महगाई भत्ता पर अघोषित रोक लगा दिया गया है।
वर्तमान सरकार से अपेक्षा है कि पंचायत शिक्षकों का तो 01 जुलाई 2017 से 01 जनवरी 2019 तक लम्बित 35 % मंहगाई भत्ता का शीघ्र आदेश जारी किया जावे व कुल 178 % मंहगाई भत्ता (35% +143 %) का आदेश जारी किया जावे।
पंचायत शिक्षकों को पुनरीक्षित व सातवें वेतनमान नही मिलने के कारण 03% के जगह 07 % मंहगाई भत्ता जारी किया जावे उसी मापदंड के अनुसार कुल लम्बित की गणना 35 % मंहगाई भत्ता का मांग किया गया है।