कक्षा पहली से आठवीं तक मोहल्ला क्लास अव्यावहारिक– मनीष मिश्रा

0
2711

रायपुर – छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांत अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा की मोहल्ला क्लास पहली से लेकर आठवीं तक के कक्षाओं के लिए बिल्कुल भी अव्यावहारिक है।क्योंकि शासन ने पहले ही निर्णय ले लिया है कि पहली से लेकर आठवीं तक की कक्षाओं को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। बच्चे और पालक दोनों यह जानते हैं की बच्चा पास हो ही गया है, ऐसी परिस्थिति में इतनी गर्मी में और कोरोना के बढ़ते विकराल रूप में मोहल्ला क्लास लगाना बिल्कुल भी सही नहीं है । स्कूल में बच्चों को बिठाने का निर्देश नही है,इस कारण बच्चो को विद्यालय केअंदर नहीं बैठाया जा सकता।गांव में ही बैठक व्यवस्था करनी है । जो वातावरण पढ़ाई के लिएआवश्यक है वह उपलब्ध नहीं है,कई गांव में तो छायादार जगह भी नहीं है जहां बच्चो को गर्मी से बचाया जा सके।मोहल्ला क्लास में बच्चों की उपस्थिति भी पर्याप्त नहीं है, बच्चे क्लास में आ नही रहे हैं, पालक भी रुचि नहीं ले रहे हैं।कुल मिलाकर परिस्थितियां बिल्कुल भी अनुकूल नहीं है।शिक्षा विभाग द्वारा जारी मोहल्ला क्लास लगाने का आदेश समझ से परे है।इस आदेस पर पुनः विचार कर इसे रद्द करना चाहिए।
उपरोक्त सारी बातों को ध्यान में रखते हुए प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा के साथ शिव मिश्रा, सुखनंदन यादव, अजय गुप्ता , बलरामयादव,सिराज बक्स, सी डी भट्ट, दिलीप पटेल,प्रेमलता शर्मा,कौशल अवस्थी,रवि लोहसिंह, बसंत कौशिक,विकास मानिकपुरी,हुलेश चंद्राकर,उमा पाण्डे,रंजीत बैनर्जी,अश्वनी कुर्रे, चंद्रप्रकाश तिवारी,छोटेलाल साहू ने संयुक्त रूप से बयान जारी करके शासन से इस आदेश को बदलने का अपील किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.