राज्यभर के समस्त सहायक शिक्षको के साथ-साथ शिक्षक एवँ व्याख्याता एलबी भी आगामी 06 दिसम्बर से करेंगे बेमुद्दत अनिश्चितकालीन आंदोलन……सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने एवँ प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवागणना कर समस्त एलबी शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान की दो सूत्रीय मांग को लेकर होगा अब तक का सबसे बड़ा महाआंदोलन

0
1828

 रायपुर :। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जिलों एवँ ब्लाकों के नाराज आम सहायक शिक्षक साथियों के प्रतिनिधियो की आज राजधानी के कलेक्ट्रेड गार्डन में बैठक सम्प्पन्न हुई जिसमें प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। महिला शिक्षकों के भी अनेक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित फेडरेशन के आम साथिद्वय महेश्वर कोटपरिहा, भोज कुमार साहू, धरम दास बंजारे, बिरेन्द्र नेताम, शिवकुमार साहू, ममता परिहार, दुर्गा विश्वकर्मा, अंजली शर्मा, देवाशीष देवांगन, जाकेश साहू, राजेन्द्र सिन्हा, शीतल जैन, रोहित साहू, रमेश सोनी, अतुल कौशिक, तीरथ सागर आदि आम सहायक शिक्षकों ने संयुक्त बयान जारी करते हुए आगे बताया कि आज उपस्थित समस्त शिक्षकों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि आगामी 06 दिसम्बर से दो सूत्रीय मांग जिसमे सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करवाना एवँ समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग अर्थात सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता एवँ समस्त एलबी संवर्ग शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता की गणना करते हुए क्रमोन्नत वेतनमान दिलवाना।
विसंगति दूर करने और प्रथम सेवागणना कर क्रमोन्नति देने, उक्त दोनों मांगो को लेकर राज्यभर के समस्त शिक्षक आगामी 06 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर रहेंगे।
सीघ्र ही उक्त अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी शिक्षक संगठनों के प्रांताध्यक्ष साथियों की बैठक बुलाई जाएगी।
साथ ही सभी संगठनों को मिलाकर सबकी आमसहमति से हड़ताल हेतु एक नया मंच बनाया जाएगा जिसके बैनर तले प्रदेशभर के समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग को लेकर बड़ा ऐतिहासिक अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा तथा मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
सीघ्र ही विभिन्न सभी शिक्षक संगठनों के प्रमुखों की बैठक कर संयुक्त बैनर तले ही 06 दिसम्बर से आंदोलन की शुरुवात होगी। सभी संगठनों के प्रमुख पदाधिकारीयो को मिलाकर 15 सदस्यीय एक प्रदेश संयोजक मंडल बनाया जाएगा। संयोजक मंडल में बस्तर एवँ सरगुजा के भी प्रतिनिधि शामिल रहेंगे एवँ दो महिलाओं को भी प्रदेश संयोजक बनाया जाएगा। जिससे कि सामूहिक नेतृत्व में आक्रामक एवँ बड़ा आन्दोलन कर मांग पूरी कराई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.