1 जनवरी को धमतरी के एनपीएस कर्मचारियों द्वारा काला दिवस मनाया गया, काली पट्टी व काला मास्क लगाकर एनपीएस का विरोध किया गया…

0
206

 

पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई ,ट्विटर पर दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए#nps_black_day मुहिम चलाया गया।

धमतरी। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के धमतरी जिला के संयोजक डॉ भूषणलाल चंद्राकर, प्रदेश सह संयोजक देवनाथ साहू एवं शैलेंद्र पारीक तथा धमतरी ब्लॉक संयोजक गेवाराम नेताम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 1 जनवरी 2004 को पूरे देश में पुरानी पेंशन के स्थान पर नवीन अंशदाई पेंशन योजना लागू किया गया था। एनपीएस रूपी काले कानून को वापस लेने के लिए राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में 1 जनवरी 2021 को काली पट्टी व काला मास्क लगाकर धमतरी जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ एवं देश में काला दिवस मनाया गया एवं पुरानी पेंशन बहाली की मांग को सरकार तक नए अंदाज में पहुंचाने के लिए पीएमओ को टेग करके ट्विटर पर दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक #nps_black_day अभियान चलाया गया। जिला सहसंयोजक गणेश प्रसाद साहू, डॉ आशीष नायक, धमतरी ब्लॉक संयोजक ज्ञानेश्वर सिन्हा ने बताया कि इस बार पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर नववर्ष के दिन एनपीएस कर्मचारियों में जागरूकता व एकजुटता का संदेश देते हुए कर्मचारी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी तक सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मांग को पहुंचाया गया। जिला संयोजक डॉ भूषण लाल चंद्राकर एवं प्रांतीय संयोजक देवनाथ साहू ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने 2004 में पुरानी पेंशन योजना को बंद कर नवीन अंश दायीं पेंशन प्रारंभ की तब बताया गया था कि कर्मचारियों को इससे लाभ मिलेगा ।लेकिन इसकी सच्चाई को समझते हुए यह योजना कार्यपालिका के लिए लागू कीया गया जबकि विधायिका के लिए पुरानी पेंशन ही रखा गया इस प्रकार एक ही देश में भेदभाव पूर्वक दो प्रकार के पेंशन व्यवस्था लागू की गई जिससे 2004 के बाद नियुक्त हुए कर्मचारी बाजार की भेंट चढ गई ।सेवानिवृती के बाद उन्हें 1000 से डेढ़ हजार रूपये का नाम मात्र के पेंशन प्राप्त हो रहा है जिससे जीवन निर्वाह मुश्किल है । वही विधायिका पुरानी पेंशन का लाभ लेकर अपनी जिंदगी सुकून से जी रहा है । 1 जनवरी 2021 को एनपीएस काला दिवस के रूप में मनाते हुए देश भर के 60 लाख एनपीएस कर्मचारी एवं छत्तीसगढ़ राज्य से 280000 कर्मचारीयो के साथ धमतरी जिला के छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य सम्मिलित होकर राज्य सरकार व केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग पुरजोर तरीके से किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मोर्चा के पदाधिकारीगण कौशल चंद्राकर, चोवाराम चंद्राकर, भगवती सोनी, दीपेंद्र साहू, रामशरण मिश्रा, सोहन साहू, विकास शांडिल्य, चुनूसिंह गौतम, मेनका गौतम, देवेंद्र भारद्वाज, कैलाश प्रसाद साहू, चंद्रहास सिन्हा सहित शिक्षक गण सदस्य गण एवं एन पी एस कर्मचारी सम्मिलित हुए एवं एनपीएस काला दिवस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदर्शित की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.