सक्ती के शिक्षकों ने साफ़-सफाई करके पेंशन सत्याग्रह व क्रमोन्नति अधिकार के लिए ध्यानाकर्षण कराया..

0
347

सक्ती के शिक्षकों ने साफ़-सफाई करके पेंशन सत्याग्रह व क्रमोन्नति अधिकार के लिए ध्यानाकर्षण कराया..

सक्ती  02 अक्टूबर 2019– छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन प्रांतीय निकाय के आह्वान पर विकासखण्ड- सक्ती के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार राठौर के द्वारा महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात उपस्थित शिक्षकों को पेंशन सत्याग्रह एवं क्रमोन्नति अधिकार के तहत स्वच्छता कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी देकर संबोधित किया गया।
*🏵महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती पर सक्ती के सदर स्कूल के सामने पुरेन्हा तालाब पार में अधिक संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एकत्रित हुए और स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई कार्य करके पुरानी पेंशन की बहाली एवं 1998-99 व उसके बाद से आज तक एक ही पद पर 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति वेतनमान की मांग को मजबूती प्रदान करने के लिए शिक्षकों के द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम करके शासन तक अपनी मांगों को पहुँचाने के लिए ध्यानाकर्षण कराया गया।🏵*

आज के स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में महेन्द्र कुमार राठौर,महेन्द्र प्रताप सिंह राठौर,प्रेम कुमार राठौर,शैलेश देवांगन, लितेन दुबे, सुरेन्द्र राठौर,रविन्द्र राठौर, साहिल सिंह,मदनमोहन जायसवाल, प्रकाश राठौर, विजय चौहान,सहदेव जांगड़े,अनिल राठौर,कृष्ण कुमार साहू, सुरेश श्रीवास, नंदकिशोर नौरंगे,राजा राम कश्यप,सुरेश मरावी,नारायण साहू,कीर्तन सिंह कंवर,श्रीमती मीना मरावी,रानी दुबे, प्रिया दुबे, मीनाक्षी जायसवाल,रूपा चौहान,निर्मला पटेल,निर्मला साहू,रामेश्वरी सिदार,सविता कुजूर,लक्ष तिवारी,सिया कंवर,मोंगरा कंवर,सरिता कंवर,शशि साहू,विमला चौहान,प्रेमलता राठौर,इंदिरा सिंह सिदार,चंदा यादव,जान्हवी चौबे, सरिता नौरंगे,गोमती जांगड़े,प्रमिला जाफरी,नीता भारद्वाज,मलका बेगम, गायत्री साहू,ममता राठौर,मीरा देवांगन, प्रियंका सिदार, चंद्रिका सिदार,अनिमा तिर्की,अल्मा लकड़ा,सुलोचना सिदार, दुर्गावती सिदार, अनुराधा मिंज,स्वाती सिंह,लक्ष्मीन बाई कंवर,गायत्री सोनवानी, सरिता खूंटे, हरपाल सिंह,राजू जांगड़े, नरेन्द्र राठौर,भूषण चन्द्रा,अशोक कंवर, राकेश सिदार,जयआनंद गोंड़,मोहन राठौर,भूपेन्द्र देवांगन,टीका राम साहू,दूजे राम मनहर,मुकेश सोनी,उदय सिंह कंवर, दीपक उरांव,जगदीश सिदार,उज्जैन राम साहू,जितेन्द्र सूर्यवंशी,फलादियुस मिंज, अकलेश नवलाकर,नवीन चन्द्र राठौर, जयशंकर पटेल,बाबू लाल महंत,राम कुमार खाण्डे, सुरेश पाण्डेय,अनिल मरकाम,कैलाश कुर्रे,अभय तिर्की,महेन्द्र बेहरा,देवेन्द्र पटेल,भोले नाथ उरांव,परस राम कंवर,बंशी सिदार,शिवमंगल सिदार, सुरीत राम सिदार,रामनरेश तम्बोली,गब्बर सिंह सिदार,ईश्वर प्रसाद राठौर,अभिषेक सोनी,संजीव सूर्यवंशी,हेम कुमार राठौर,गोविन्द प्रसाद राठौर,ताम सिंह गोंड़,अनिल कुमार साहू सहित शिक्षक उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.