रायपुर 26 जनवरी।आज राजधानी रायपुर में ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली. सीएम ने छत्तीसगढ़ी में अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने छत्तीसगढी में कहा कि ‘जम्मो संगी, जहूंरिया, दाई-दीदी, सियान, जवान अउ लइका मन ल जय जोहार’। संबोधन के दौरान उन्होंने किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने 15 वर्षों से लंबित किसानों की सिंचाई की बकाया राशि को माफ करने का एलान किया है. साथ ही कृषि विभाग का नाम बदलने का भी घोषणा सीएम भूपेश बघेल ने की है. हालांकि रायपुर में बारिश के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है.
किसानों के लिए मुख्यमंत्री ने किया बड़ा एलान
मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि से संबंधित समस्त योजनाओं का लक्ष्य अन्नदाताओं का स्वावलंबन और खुशहाली हो। इसलिए कृषि विभाग का नाम बदलकर ‘‘कृषि विकास, किसान कल्याण और जैव प्रौद्योगिकी विभाग’’ किया गया है जिससे किसान कल्याण का लक्ष्य सदा हमारी नजरों के सामने रहे।
प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में रिक्त 40 प्रतिशत सहायक प्राध्यापकों के पदों को लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि राज्य में स्कूल शिक्षा विभाग में 15 हजार शिक्षकों की भर्ती भी शीघ्र कराई जाएगी।