मुख्यमंत्री सहित सभी विभागीय मंत्री व विभागीय सचिवों के नाम कलेक्टर, सीईओ व डीईओ को शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

0
718

*❗जन घोषणा पत्र में शिक्षकों के लिए किए गए वादे पूर्ण करने की मांग❗*

*‼बायोमेट्रिक मशीन में शिक्षकों की उपस्थिति पर हुई चर्चा‼*

कोरबा । छ.ग.पं.न.नि. शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन पर शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, पंचायत मंत्री,शिक्षा प्रमुख सचिव अन्य के नाम अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया,मुख्य कार्यपालन अधिकारी इंद्रजीत चंद्रवाल जिला पंचायत कोरबा,जिला शिक्षा अधिकारी संदीप पांडेय को जिला अध्यक्ष मनोज चौबे के नेतृत्व मे जिला के उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। सभी अधिकारियों ने संघ द्वारा सौंपे गए मांग पत्र को मुख्यमंत्री सहित संबंधित सचिव एवं मंत्रियों को प्रेषित करने का आश्वासन दिया है। स्थानीय मुद्दों पर अलग से ज्ञापन सौंपकर चर्चा किया गया।*

*अपर कलेक्टर महोदया से बायोमेट्रिक मशीन में उपस्थिति की बाध्यता के संबंध में चर्चा कर इस पर आने वाली प्रशासनिक व तकनीकी समस्याओं को त्वरित हल करने तक बायोमेट्रिक मशीन में उपस्थिति की बाध्यता को शिथिल करने की मांग किया गया ।इस संबंध में कलेक्टर महोदया से चर्चा उपरांत निर्णय लेने का आश्वासन दिया है ।*

*जिला पंचायत सीईओ श्री इंद्रजीत चंद्रवाल ने जिला स्तर की सभी लंबित प्रकरणों को निराकरण करने का आश्वासन दिया ।*

*जिला शिक्षा अधिकारी श्री संदीप पांडेय ने 24 जून के बाद संघ के पदाधिकारियों के साथ परामर्श दात्री का बैठक, शिविर के माध्यम से जिला स्तरीय विभिन्न समस्याओं को हल करने का ठोस आश्वासन दिया है ।*

*स्वर्गीय श्री संजीव तिवारी को संघ के पदाधिकारियों ने मौन धारण कर उनकी आत्मा को शांति प्रदान एवं परिवार को दु:ख सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना किए।*

♦ *मुख्य मांग* ♦

*सम्पूर्ण संविलियन*
*क्रमोन्नति*
*पदोन्नति*
*पुरानी पेंशन बहाली*
*वेतन विसंगति*
*अनुकम्पा नियुक्ति*

♦ *पूरक मांग पत्र* ♦
*शिक्षक संवर्ग / कर्मचारियों का लंबित मंहगाई भत्ता–01 जनवरी 2019 से लंबित 03 % मंहगाई भत्ता शीघ्र जारी किया जावे।पंचायत शिक्षकों का लंबित मंहगाई भत्ता –01 जुलाई 2017 से 01 जनवरी 2019 तक लम्बित 35 % मंहगाई भत्ता का शीघ्र आदेश जारी किया जावे व कुल 178 % मंहगाई भत्ता (35% +143 %) का आदेश जारी किया* *जावे।पंचायत शिक्षकों के लिए 03% के जगह अनुपातिक 07 % जारी किया जावे, उसी मापदंड के अनुसार कुल लम्बित भत्ता की गणना कर 35 % मंहगाई भत्ता शीघ्र जारी किया जावे।लंबित एरियर्स-पुनरीक्षित वेतनमान, समयमान वेतनमान निम्न से उच्च पद, डी०ए०,मेडिकल अवकाश के लंबित एरियर्स भुगतान किया जावे।
स्वयं के व्यय पर प्रशिक्षण हेतु अतिरिक्त वार्षिक वेतन वृद्धि प्रदान किया जाए।पंचायत व नगरीय निकाय में संविलियन पूर्व के लंबित सीपीएस कटौती किया जावे।संविलियन पश्चात NSDL में DDO व DTO चेंज होने के कारण पंचायत संवर्ग का लम्बित सीपीएस जमा कराने हेतु प्रावधान तय किया जावे।पंचायत व शिक्षा संवर्ग के शिक्षकों का स्थानांतरण नीति घोषित कर स्थानांतरण किया जाए। दिवंगत एल बी व पंचायत संवर्ग के आश्रित को ग्रेच्युटी, समूह बीमा, का भुगतान किया जावे।

मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मनोज चौबे, जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल देवांगन, जिला सचिव नरेंद्र चंद्रा,जिला मीडिया प्रभारी बुद्धेश्वर सोनवानी,जिला पदाधिकारी प्रदीप जयसवाल,जिला पदाधिकारी सुनील जयसवाल,पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष राम शेखर पांडेय, पाली ब्लॉक अध्यक्ष महावीर चंद्रा, ब्लॉक पदाधिकारी मैं लीलाराम साहिल, मनोज शिंदे, शिवकुमार साहू ,संतोष कुमार यादव ,अजय कुमार साहू, बसंत कुमार,योगेश कुमार काँत,रामचरण साहू, जिला पदाधिकारी, सत्यप्रकाश मिश्रा जिला पदाधिकारी, प्रमोद कुमार, संदीप कुमार अग्रवाल , राधे मोहन तिवारी देवेंद्र कुमार,संतोष कुमारआदि की गरिमामय उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया।https://chat.whatsapp.com/INqQA9BXxbk1Ve51aj7aJn

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.