रायपुर 11 जनवरी 2021। प्रदेश के स्कूल कोरोना महामारी के चलते महीनों से बंद हैं। ऐसे में स्कूल खोलने को लेकर CM का एक बार फिर बयान आया है। छत्तीसगढ़ में अभी स्कूल नहीं खुलेगा, मुख्यमंत्री ने ये बातें पूरी तरह से साफ कर दिया है। मुख्यमंत्री ने बता दिया है कि प्रदेश में अभी स्कूल खुलने के हालात नहीं हैं। दरअसल एक व्यक्ति ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री से पूछा था कि ” स्कूल कब खुलेगा”।
प्रदेश के इस छात्र के ट्वीट पर “मुख्यमंत्री ने इस ट्वीट पर मजेदार अंदाज में जवाब दिया है। मुख्यमंत्री ने जवाब में अपने ट्यूटर पर लिखा… कुछ दिन रूको यार, अभी कोरोना संकट खत्म नहीं हुआ है, घर पर पढ़ाई करो, सबकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम जल्द ही निर्णय लेंगे”।
कुछ दिन रुको यार।
अभी कोरोना संकट ख़त्म नहीं हुआ है। घर पर पढ़ाई करो। सबकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम जल्द निर्णय लेंगे। https://t.co/NInuyHklZg
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 11, 2021