पुरानी पेंशन बहाली के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाया गया

0
492

पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने के लिए विभिन्न स्लोगन के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने अनोखा अभियान जिसमें पर्यावरण की सुरक्षा के साथ साथ कर्मचारियों की भविष्य की सुरक्षा भी शामिल है संकल्प लिया गया कि जैसे वृक्ष हमारी भविष्य के लिए जरूरी है वैसे ही पुरानी पेंशन भी बुढ़ापे के लिए जरूरी है। वृक्षारोपण का संकल्प सभी साथियों ने लिया एक पेड़ पुरानी पेंशन के नाम विभिन्न नारे लगाए गये।
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में विकासखंड गौरेला में श्री संजय नामदेव ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में, पेंड्रा विकासखंड में श्री अजय चौधरी ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में एवं मरवाही विकासखंड में श्री तरुण नामदेव ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी साथियों ने पुरानी पेंशन के लिए, संकल्प वृक्ष एक पेड़ पुरानी पेंशन योजना के नाम पर फलदार एवं छायादार पेड़ लगाए।

सुरक्षित भविष्य को अपनाएं संकल्प वृक्ष OPS लगाएं

“हमारा मिशन – पुरानी पेंशन एक नेशन – पुरानी पेंशन
*NPS योजना के जगह पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्र व्यापी पेड़ लगाओ,पर्यावरण बचाओ अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही ने आज वृक्षारोपण अभियान चलाया सभी NPS कर्मचारी व शिक्षक साथियों से अपील भी की गई है कि आज 12 जुलाई 2020,रविवार को अपने घर के गमला,अपने स्कूल, कार्यालय,कृषि भूमि,चारागाह,मैदान, नदी,नाला,रेलवे लाइन के किनारे में पौधा अवश्य लगाएं,साथ ही पौधा लगाते हुए अपना सेल्फी / फ़ोटो लेकर उसे सोशल मीडिया (व्हाट्सएप, फेस बुक,ट्विटर,टेलीग्राम,इंस्टाग्राम, आदि),प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से साझा करते हुए प्रचार प्रसार कर प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी से पुरानी पेंशन की मांग करें ।*

*इस अवसर पर श्री मुकेश कोरी, श्रीमती दुर्गा गुप्ता, गंगेश्वर उईके, लक्ष्मी शंकर गुप्ता, संजय नामदेव, अजय चौधरी, तरुण नामदेव, स्मिता गोवर्धन, ऋषिकेश मिश्रा कृष्ण कुमार मार्को, दिनेश पैकरा, चंदूलाल सिगरौल, योगेश सिंह राजपूत,बाबूलाल पाण्डेय, लखनलाल साहू,दरबारी लाल सूर्यवंशी, सरोजिनी यादव,श्रीमती अंजना सिंह,नरेश पात्रे,सहित सभी पेंशन विहीन साथियों की इस महाअभियान में सहभागिता रहा ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.