संयुक्त शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक सम्पन्न, मा. मुख्यमंत्री जी के आतिथ्य में प्रांतीय सम्मेलन कराए जाने लिया गया निर्णय….वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पदोन्नति, पुराना पेंशन, कुल सेवा पर लाभ आदि को लेकर बनी दीर्घकालिक रणनीति, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय…संघ के नए पंजीयन पश्चात सदस्यता अभियान का हुआ आगाज

0
596

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ पंजीयन क्रमांक 122202066773 के प्रांतीय प्रबंध कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन जी के अध्यक्षता में समस्त प्रांतीय पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, विकासखंड अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, पदाधिकारियों के उपस्थिति में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ कार्यालय रायपुर में कोरोना नियमों के पालन के साथ संपन्न हुआ। बैठक में आने वाले समस्त पदाधिकारियों का प्रवेश द्वार पर ही हैंड सैनिटाइजर एवं मास्क प्रदान कर प्रवेश दिया गया। बैठक की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुआ। समस्त पदाधिकारियों को बैठक के एजेंडा का प्रपत्र अभिमत प्रदान करने हेतु वितरण किया गया। उपस्थित पदाधिकारियों ने आम शिक्षकों के मतानुसार अभिमत प्रदान किया। समस्त जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय पदाधिकारियों ने शिक्षक व संघ हित मे अपना विचार एवं व्यक्तव्य रखा। प्राप्त अभिमत अनुसार सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुख्य मांग सहायक शिक्षक की वेतन विसंगति को दूर करने, क्रमोन्नति, पदोन्नति, पुराना पेंशन, प्रथम नियुक्ति से सेवा की गणना कर समस्त लाभ, लंबित अनुकंपा नियुक्ति एवं एरियर भुगतान आदि को लेकर विकासखंड, जिला व प्रदेश स्तर पर सकारात्मक, रचनात्मक चरणबद्ध कार्य एवं प्रदेश स्तर पर मा मुख्यमंत्री जी के आतिथ्य में सम्मेलन के माध्यम से शासन के समक्ष तर्कपूर्ण व तथ्यात्मक रूप से मांगों व समस्याओं को विस्तार से रखकर निराकरण का मांग किया जाएगा। जिसके पश्चात शासन द्वारा सकारात्मक निर्णय नहीं लिए जाने पर आगे रणनीति बनाकर आंदोलन की विधिवत घोषणा किया जाएगा। समान विचारधारा के अन्य शिक्षक एलबी संघ से तालमेल किया जाएगा। प्रांताध्यक्ष केदार जैन के द्वारा इसकी विधिवत घोषणा करते हुए बैठक को संबोधित किया और गत दिवस माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री और अधिकारियों से हुए वार्ता की विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। प्रांताध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों से शिक्षक व संघ हित में अपने दायित्व के निर्वहन करने की अपेक्षा किया एवं महिला प्रकोष्ठ के प्रांताध्यक्ष श्रीमती ममता खालसा व प्रदेश उपाध्यक्ष माया सिंह की अगुवाई में महिला पदाधिकारियों की शानदार उपस्थिति की प्रशंसा करते हुए नारी शक्ति को नमन किया।
संघ के नवीन पंजीयन के पश्चात 15 मार्च तक सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। जिसके अनुसार संघ में संरक्षक सदस्य, आजीवन सदस्य के साथ ही साधारण वार्षिक सदस्य बनाया जाएगा। आगामी सप्ताह में जिला स्तर पर एवं उसके दूसरे सप्ताह में विकासखंड स्तर में बैठक कर संघीय निर्णय अनुसार आगे कार्य निष्पादित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रांताध्यक्ष सहित प्रांतीय पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ से एवं उपस्थित समस्त पदाधिकारियों को बेच लगाकर सम्मानित किया गया। बैठक व्यवस्था प्रांतीय कोषाध्यक्ष ताराचंद जायसवाल व टीम द्वारा किया गया। बैठक का गरिमामय संचालन प्रांतीय महासचिव सुभाष शर्मा के द्वारा किया गया।
*बैठक में उपस्थित पदाधिकारी:*
सर्व श्री केदार जैन प्रांताध्यक्ष, श्रीमती ममता खालसा अध्यक्ष प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ, ओम प्रकाश बघेल कार्यकारी प्रांताध्यक्ष, अर्जुन रत्नाकर, गिरजा शंकर शुक्ला, सोहन यादव, माया सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष, रूपानंद पटेल प्रांतीय सचिव, ताराचंद जायसवाल प्रांतीय कोषाध्यक्ष, सुभाष शर्मा प्रांतीय महासचिव, सहदेव सोनवानी प्रांतीय महामंत्री, विजय राव प्रांतीय प्रवक्ता, कार्तिक गायकवाड प्रांतीय संगठन मंत्री, श्यामाचरण डनसेना, राहुल ठाकुर प्रांतीय संगठन सचिव, मुकुद उपाध्याय, अमित दुबे प्रांतीय मीडिया प्रमुख, श्रीमती जयश्री जयसवाल, श्रीमती अंजली वैष्णव, अभिलाषा शुक्ला प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य, जितेंद्र सिन्हा प्रांतीय प्रभारी सहायक शिक्षक प्रकोष्ठ, गोपेश साहू संभाग अध्यक्ष रायपुर, बसंत जयसवाल संभाग अध्यक्ष बिलासपुर
*जिलाध्यक्ष:* सर्व श्री सचिन त्रिपाठी सूरजपुर, संतोष तांडे जशपुर, अरुण जयसवाल बिलासपुर, विकास सिंह जांजगीर-चांपा, राजकमल पटेल रायगढ़, नित्यानंद यादव कोरबा, मनोज लहरी मुंगेली, के डी वैष्णव कवर्धा, कौशल नेताम कोण्डागाँव, पवन सिंह रायपुर, हरीश सिन्हा धमतरी
*विभिन्न जिला से उपस्थित नारी शक्ति:* श्रीमती ममता मंडल, श्रीमती सीमा घोष, श्रीमती अनुपमा त्रिपाठी, श्रीमती आरती श्रीवास्तव, श्रीमती इंदुमती सोनवानी, श्रीमती अंजलि सिंह, श्रीमती शशिकला ध्रुव, श्रीमती सुधा वर्मा, कु. शकुंतला मिंज, शकुंतला शहीस, श्रीमती सुनीता प्रधान, श्रीमती सरिता निर्मलकर, श्रीमती विद्या शर्मा, श्रीमती मीना सूर्यवंशी, श्रीमती कौशल्या साहनी, राखी मोर, अनीता दीक्षित, नारायणी कश्यप, राना गुप्ता, श्रीमती अंजना साहू, श्रीमती रीता श्रीवास्तव, श्रीमती कौशिल्या साहनी, गरिमा देवांगन, सुनीता चंद्राकर आदि।
*विभिन्न जिला से उपस्थित पदाधिकारी:*
रामदेव कौशिक, डमरूधर, रमेश लाल मरकाम, जय लाल पोयम, महेश पटेल, विपिन पांडे, अजय गोस्वामी, गिरवर यादव, सतीश साहू, धर्मपाल सिंह, राज कुमार सिंह, अश्वनी कोसले, वेदराम साहू, चंद्र कुमार साहू, जयंत साहू, दीपक रघुवंशी, रमेश कुमार यदु, जितेंद्र कुमार सिदार, कुमार सिंह, बलराम जोगी, मेम लाल रूप, संतोष कुमार साहू, रविंद्र कौशिक, सुनील बघेल, हरेंद्र देवांगन, हरप्रसाद भारद्वाज, शेषनारायण गजेंद्र, सुरेंद्र डेहरिया, संदीप चंद्राकर, अमित राजपूत, हर्ष यादव, चंद्रशेखर कन्नौजी, रोहित साहू, संजय पटेल, गणेश पाटील, झरिया, गुरु नारायण, अमित मंडावी, नेताम, योगेश निर्मलकर, दीपक ठाकुर, प्रदीप साहू, परमेश्वर सोमवार, शिव कौशिक, लीला बिहारी कौशिक आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.