मुंगेली 1जून 2018 शिक्षाकर्मियों के लिए गठित समिति अपनी रिपोर्ट 5 जून को राज्य सरकार को सौंप देगी इस आशय का बयान आज मुख्यमंत्री जी ने विकास यात्रा के दौरान मुंगेली जिले के पत्रकार वार्ता में कही। आपको बता दें कि कल ही मुख्यमंत्री जी ने ट्वीट कर शिक्षाकर्मियों से कहा था कि वे धैर्य रखें और उनके हित में निर्णय लिया जाएगा।ऐसे में आज फिर से एक बार फिर बयान आया है कि 5 तारीख को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति रिपोर्ट सरकार को देगी ।फिर इस पर बैठ कर शिक्षाकर्मियों के हित को ध्यान रखते हुए शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। शिक्षाकर्मियों की मांगों को लेकर गठित समिति को 3 महीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपा जाना था।किंतु 2 महीने की वृद्धि कर 5 महीने में रिपोर्ट सरकार को सौंपने जा रही है। मुख्यमंत्री जी के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि अब समिति का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाएगा।और अब निर्णय की स्थिति में सरकार पहुंच रही है। आने वाला समय बताएगा कि शिक्षाकर्मियों को कितने बड़े सौगात राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा।
प्रांतीय संचालक संजय शर्मा ने कहा है कि शिक्षाकर्मियों को सामुनापतिक वेतन एवं क्रमोन्नति का लाभ प्रदान करते हुए शिक्षा एवं आदिम जाति विभाग से मूल पद में सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं व्याख्याता के पदों पर त्रुटि रहित संविलियन किया जाए।