23 वर्ष की सेवा में भी क्रमोन्नति व पदोन्नति नही हुआ,शासन का ध्यान शिक्षको के कल्याण में नही,उपेक्षापूर्ण रवैय्ये के कारण शून्य में रिटायर हुए शिक्षक

0
331

कोरबा। शिक्षकों के विभिन्न मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी के नेतृत्व में चरणबद्ध मांग हेतु ठोस रणनीति बनाई गई है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि सभी विभाग में पदोन्नति जारी है, किन्तु शिक्षा विभाग ने अभी तक पदोन्नति नही किया है, सबसे ज्यादा प्रभावित सहायक शिक्षक संवर्ग है, जिन्हें न्यूनतम वेतनमान मिलता है। 10 वर्ष की सेवा में क्रमोन्नति व 5 वर्ष की सेवा में पदोन्नति का नियम है, किन्तु हजारो शिक्षक संवर्ग को 23 वर्ष की शिक्षकीय सेवा में भी क्रमोन्नति व पदोन्नति नही दी गई है। कोरबा जिला में पदोन्नति हेतु
प्रधान पाठक प्राथमिक शाला. 1086 पद, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला. 526 पद,शिक्षक.39 पद,व्याख्याता लगभग 49 पद,कोरबा में कुल. 1700 पद रिक्त है। इसमें से 1600 शिक्षक प्रभारी प्रधान पाठक का दायित्व संभाल रहे है।

प्रदेश में शिक्षा विभाग प्रयोगशाला बन चुका है, नित नए कार्ययोजना के कारण एक लक्ष्य की प्राप्ति नही होती है। नए कार्य को प्रचारित कर विभाग सुर्खियों में होता है, वास्तव में विभाग के शिक्षको के सेवा शर्त व कल्याण पर कोई कार्य नही हो रहा है, 1998 से शिक्षक एल बी संवर्ग शालाओ में शिक्षण कार्य कर रहे है, कई शिक्षक बिना पेंशन, जीपीएफ, अवकाश नकदीकरण व क्रमोन्नति/पदोन्नति के सेवानिवृत्त हो गए, लेकिन विभाग ने कभी सुध नही ली, लगातार मांग के बाद भी नियम का हवाला देकर सेवा के बाद रिटायर शिक्षक को अंधेरे गली में छोड़ दिया गया।

1998 से लगातार भर्ती किये गए हजारो शिक्षाकर्मियों को आज तक क्रमोन्नति व पदोन्नति नही मिली। एक ही पद पर 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर क्रमोन्नति का प्रावधान है, किन्तु नियम कायदे के चक्कर मे विभाग ने शोषण ही किया है।
रिक्त पद में पदोन्नति देकर विभाग की गुणात्मक व्यवस्था में सुधार किया जा सकता है, इससे शिक्षको को वित्तीय लाभ के साथ सेवा संतुष्टि मिलेगी।

व्याख्याता व शिक्षक के वेतन अनुपात में ही शिक्षक व सहायक शिक्षक का वेतन भी निर्धारित करने आवश्यकता है, जिससे सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति दूर होगी।

2 वर्ष की सेवा में 1 जुलाई 2020 को सम्पूर्ण संविलियन, प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर क्रमोन्नति, शिक्षकीय सेवा के आधार पर पदोन्नति, सहायक शिक्षक को व्याख्याता – शिक्षक के आनुपातिक वेतनमान व व्याख्याता को द्वितीय श्रेणी उच्च स्तर का वेतनमान, पुरानी पेंशन बहाली, अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित महंगाई भत्ता का विषय वर्तमान में ज्वलन्त है।

शिक्षक नेता मनोज चौबे ने बताया कि एसोसिएशन ने विशेषतः ऐसे सहायक शिक्षक सहित शिक्षक व व्याख्याता संवर्ग के लिए ही क्रमोन्नति, पदोन्नति देने व वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर चरणबद्ध मांग – ज्ञापन देने का निर्णय लिया है, जिसके तहत –

प्रदेश – 23/24 जुलाई 2020
संभाग – 30/31 जुलाई 2020
जिला – 7/8/10 अगस्त 2020
ब्लॉक – 17/18/19/20 अगस्त 2020
को मुख्यमंत्री व मुख्यसचिव के नाम तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर, कमिश्नर को मांगपत्र दिया जाएगा।

प्रमोद सिंह राजपूत,कन्हैया देवांगन,श्रीमती माया देवी क्षत्री, श्रीमती मधुलिका दुबे, नरेंद्र चंद्रा, प्रदीप जयसवाल,बुद्धेश्वर सोनवानी, उपेंद्र राठौर,राम शेखर पांडेय, महावीर चंद्रा, चंद्रिका पांडेय,वेद व्रत शर्मा, शिव साहू बसंत मिरी आदि की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.