12 जुलाई वृक्षारोपण का लेते हुये संकल्प-कर्मचारियों ने कहा पुरानी पेंशन का नही है कोई विकल्प…12 जुलाई को OPS वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मलित होंगे छ्ग सहित देशभर के समस्त NPS कर्मचारी

0
283

रायपुर। 12 जुलाई रविवार को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत,प्रदेश संयोजक वीरेंद्र दुबे और संजय शर्मा के नेतृत्व छत्तीसगढ़ समेत देश भर के समस्त NPS धारक कर्मचारी पर्यावरण संवर्धन व संरक्षण का संदेश देते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया है,जिसके चलते 12 जुलाई को एक साथ देश भर के समस्त NPS धारक कर्मचारी विविध उपयोगी पौधों का रोपण करेंगे और केंद्र तथा राज्य से यह मांग करेंगे कि वृक्ष लगाने से जैसे उसकी छाया हमें कई वर्षों तक प्राप्त होती,उसके फल-फूल हमें जीवन भर प्राप्त होते हैं उसी तरह पुरानी पेंशन प्रणाली भी एक कर्मचारी के रिटायरमेंट बाद उसकी व उसके परिवारजन को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है।

*राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत तथा छ्ग के प्रदेश संयोजक वीरेंद्र दुबे ने अपील किया है* कि 12 जुलाई के इस पुरानी पेंशन की मांग करते हुए हम समस्त कर्मचारी शिक्षक,सेना,रेल्वे,पुलिस,केंद्रीय व राज्य के समस्त विभाग के कर्मचारी,वृक्षारोपण कर पर्यावरण संवर्धन और संरक्षण का कार्य करेंगे।

मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि 2004 से नियुक्त समस्त कर्मचारियों को पुराने पेंशन देना बंद कर शेयर मार्केट पर आधारित अंशदायी पेंशन योजना (NPS/CPS) लागू कर दिया गया है जिसका विरोध समस्त कर्मचारी संगठन लगातार करते आ रहे हैं, और इस अंशदायी पेंशन योजना को बन्द कर पुनः पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं,क्योंकि नई पेंशन योजना में कर्मचारियों को कई तरह के नुकसान है।

12 जुलाई OPS वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के समस्त पदाधिकारी प्रदेश सह संयोजक धर्मेश शर्मा, चंद्रशेखर तिवारी,सुनील सिंह,विष्णु शर्मा,डॉ सांत्वना ठाकुर,विवेक शर्मा,गजराज सिंह,शिवेंद्र चन्द्रवँशी,दीपक वेंताल,सत्येंद्र सिंह,अतुल अवस्थी,यादवेंद्र दुबे,जितेंद्र गजेंद्र,राजेश शर्मा,हिमन कोर्राम,सन्तोष शुक्ला,दिनेश राजपूत,रवि मिश्रा, राजेश यादव,अशोक गुप्ता,अजय वर्मा,जी पी उपाध्याय,मनोज पवार,कमलेश मेहता, बलराम, भूपेश तिवारी ,मतीन अंसारी, सच्चीदानंद साहू संजय खरे ,सूर्योदय सिंह ,अशोक गुप्ता, चंद्रशेखर साहू, जयपाल गावरें, , सर्वजीत पाठक,ओमप्रकाश खैरवार, विनय सिह ,दिनेश पांडेय,जोगेंद्र यादव, प्रहलाद जैन,उपेंद्र सिंह,प्रदीप पांडेय,भोजराम पटेल,भानु डहरिया,गौतम शर्मा,सरवर हुसैन,पवन दुबे,विवेक ध्रुव,विक्रम राजपूत,अमित सिन्हा,दिनेश साहू,हेमलाल जोशी,गोविन्द मिश्रा,नसीम अंसारी,भूपेश तिवारी,विजय साहू ,आदि समस्त प्रांतीय,जिला व ब्लाक के पदाधिकारियों की सक्रिय सहभागिता रहेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.