हमारा अभियान क्रमोन्नति समयमान के ब्लॉक बैठक 31 मार्च के लिए प्रांतीय महामंत्री आशीष राम ने जारी किये दिशा-निर्देश

0
534

प्रांतीय निर्णयानुसार समयमान,क्रमोन्नात्ति अभियान के तहत आपके ब्लाक के सभी शिक्षक जो एक ही पद मे 10 वर्ष से अधिक सेवा दे चुके हैं सभी साथियों का क्रमोन्नति फार्म जमा करवाने व् संघठन की रणनीति पर चर्चा करने के लिए 31 मार्च 19 की ब्लाक के समस्त शिक्षकों की बैठक आहूत की जाए।*
*1.बैठक में सभी शिक्षकों से 2-2 प्रति मे फार्म जमा करने का एक काउंटर बनाया जाय।*
*2. बैठक में आये समस्त शिक्षकों के लिये बैठक व्यवस्था की जाये*
*3. शिक्षक साथियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाये व हर किसी की समस्याओं को एक पंजी में लिखा जाये ।*
*4. समस्या बतलाने वाले का समस्या नोट करने के पश्चात् नाम/पदनाम/मोबाईल नंबर नोट करवा कर पंजीयक उनका हस्तक्षर उनकी समस्या के नीचे अवश्य लेवें।*
*5. अगर कोई सदस्य गंभीर बीमारी/ शासकीय डियूटी/या कोई आपात कारण से बैठक में नही पहुंचा है उसका आवेदन फार्म कोई प्रतिनिधि लाया हो तो ऐसी स्तिति में ब्लाक के समिति के समक्ष फार्म लेकर विचार किया जाये।*
*6. बैठक में आने वाले हर सदस्य के साथ कोई भी पदाधिकारी आवेशित होकर व्यव्हार न करे। बड़े ही शालीनता के साथ जवाब दें*
*7. अध्यक्ष यह तय करे सचिव या कार्यकारी सचिव द्वारा बैठक प्रतिवेदन अवश्य तैयार की जाये, हर विषय को इंगित किया जाये*
*8 ब्लाक अध्यक्ष इस बात का विशेष ध्यान दें कि ब्लाक के मीडिया प्रभारी/ आईं सेल द्वारा अच्छी फोटोग्राफी कर तत्काल ही मीडिया,प्रेस में बैठक से सम्बंधित न्यूज़ प्रकाशित की जाय। सामूहिक फोटो अवश्य खिंचवाएं।*
*9. बैठक का प्रचार प्रसार बहुत अच्छे से हो अध्य्क्ष संकुल अध्यक्षों से चर्चा कर हर शिक्षक तक फार्म पहुचे या शिक्षक ले कर बैठक में आए ऐसा सुनिश्चित करें।*
*10.फार्म लेने के लिए सदस्यों से किसी भी प्रकार की राशि नही ली जाये । सारी कार्यवाही व्यवस्थित हो ऐसा ब्लाक अध्यक्ष,पदाधिकारीगण,संकुल अध्य्क्ष सुनिश्चित करें*
*सम्पूर्ण कार्यवाही प्रतिवेदन की फोटो खींच कर,बैठक फोटो को पर्सनली प्रांतीय महामंत्री,जिलाद्यक्ष के पास अवश्य भेजे। अन्य ग्रुप में पंजी का फोटो वायरल न करें*
28 मार्च को ddo अधिकारी को आवेदन देने अपने पदाधिकारियों के साथ जाये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.