स्थानांतरित संगठन का प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता प्रावधान हेतु राजपत्र पर सुधार करने पश्चात ही प्राचार्य/प्रधान पाठक में पदोन्नति व अन्य मांगों को पूरा करने स्कूल शिक्षामंत्री को सौपा ज्ञापन

0
469

रायपुर- वरिष्ठता स्थानांतरित संगठन के प्रांतीय संचालक श्री लालबहादुर साहू ,श्री भुवनेश्वर प्रताप व महिला प्रांतीय संचालक श्रीमती शशि सिंघ प्रांतीय संयोजक श्रीमती सरोज यादव व श्री बी.एन.मंगेशकर , श्रीमती लावण्यता वर्मा , श्रीमती रजनीगंधा, श्रीमति सरिता त्रिपाठी , श्री रामचंद्र साहू,श्रीमती सोभा तिवारी ,तारामतिवैद्य, श्रीमती सरिता शर्मा , श्रीमती खेन दीवान ,श्रीमति रचना वर्मा ,श्री निरंजन साहू , शंकर वर्मा ,कृष्णा बिहारी , विणा देवांगन, टेकराम जनार्दन,डी सी घोसले , लक्मन सोरी, पारणा पटेल ,देवेंद्र वर्मा ,मीना भदौरिया भुनेस्वरी रानी ,दीपमाला, अलेक्स कुजूर , श्री रवि कुमार , अरविंद साहू ,कुसुमलता साहू ,परमानंद पटेल , सोमप्रकाश निषाद ,चिंता राम साहू,कमल देवांगन ,कमल साहू ,मनोज चंद्राकर ,अनिल गुप्ता ,सुष्मिता मुखर्जी ,ब्रजेश कुमार,संजीव कौशिक ,विक्रम देवांगन,अनिल साहू, उपेन्द्र ठाकुर ,सुमन तिवारी, सुनील साहू,राकेश निषाद, महादेव साहू, गजानंद सर्मा , रवि ठाकुर, जी के ध्रुव ,परमानंद पटेल, भुवनलाल जैन , ओमप्रकाश साहू इत्यादि ने बयान जारी कर बताया की प्रांतीय निर्णय अनुसार शिक्षाकर्मी व शिक्षक प /एल बी संवर्ग का स्थानांतरीत संगठन प्रमुखता से पदोन्नति हेतु प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता प्रावधान करने राजपत्र पर संसोधन करने व दिशा निर्देश जारी करने के पश्चात ही प्राचार्य/प्रधानपाठक में सीघ्र पदोन्नति करने के साथ अन्य मांग वर्ग- 03 की वेतन विसंगति दूर करने,सभी कासंविलयन ,पदोन्नति से वंचित का क्रमोन्नत वेतनमान देंने, दिवंगत शिक्षाकर्मी के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति देने , खुली स्थानांतरण नीति लागू करने के अलावा 8 वर्ष से कम वालो का भी स्थानांतरण का अवसर देंगे, स्वयं के व्यय से बी एड /डी एड वालो को 2 वेतन वृद्धि का लाभ देने , वर्तमान में लागू नए वृत्ति योजना की जगह पुराने वृत्ति योजना को लागू करने ,हाई स्कूल विषय -विज्ञान(9वी 10वी ) में भौतिक ,रसायन व बायो तीनो का पोष्ट सृजित करने के साथ ही सभी जिले के जिला व वि.ख. मुख्यालय के कॉलेज में अनिवार्य भौतिक रसायन PG क्लास व प्राध्यापक नियुक्ति करने की मांग इससे स्कूल में छात्रों को शिक्षक संसाधन आसानी से उपलब्ध होगा जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार भी होगा 27 जिले से ज्ञापन सौपकर अवगत कराया गया था।
आज पुनः स्कूल शिक्षा मंत्री महोदय माननीय प्रेमसाय सिंह टेकाम जी से मुलाकात कर प्रमुखता से मुख्य मांग म प्र राज्य स्कूल शिक्षा व सेवा शर्त भर्ती व पदोन्नति नियम 2018 व राजपत्र पर प्रथम नियुक्ति से तिथि से वरिष्ठता/क्रमोन्नति देने की तरह छ ग में भी प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता का प्रावधान करने व राजपत्र पर संसोधन करने व दिशा निर्देश जारी करने के पश्चात ही प्राचार्य /प्रधानपाठक में शीघ्र पदोन्नति करने व अन्य मांगो को पूरा करने ज्ञापन सौपा गया ।
उन्होंने सरकार से जल्द ही गैर वृत्तीय मांगो को पूरा करने निवेदन किया है व मांग पूरा नही करने पर राज्य सरकार द्वारा इन मांगो का ध्यानाकर्षण कराने पुनः ही पूरे छ ग के 27 जिले व विकाशखण्ड से पुनः ज्ञापन सौपने व आगे की रणनीति तय करने बाध्य होने की बात कही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.