समस्याओं के निराकरण व जबरिया प्रशासनिक ट्रांसफर के विरोध में जिला कलेक्टर सहित उच्चाधिकारियो को फैडरेशन सौंपेगा ज्ञापन

0
512

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष मनीष मिश्रा एवं प्रदेश संयोजक जाकेश साहू की अगुवाई तथा जिला अध्यक्ष शंकर साहू एवं जिला संयोजक छन्नू लाल साहू के संयुक्त नेतृत्व में कल दिनांक 20/07/2019 दिन शनिवार को जिला कलेक्ट्रेड के सामने, ओवरब्रिज के नीचे संगठन की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई।
फेडरेशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने जिला स्तर की समस्याओं के निराकरण नही होने और जबरिया प्रशासनिक ट्रांसफर किए जाने से नाराज संघ के जिला एवं सभी नौ विकासखंडों से आए हुए पदाधिकारीयो ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि जिला कलेक्टर सहित विभागीय उच्चाधिकारियो को जबरिया प्रशासनिक ट्रांसफर रद्द करने एवं जिला स्तर की समस्याओं के निराकरण करने हेतु एक सप्ताह का अल्टीमेटम जिला संगठन की ओर से दिया जाएगा और यदि एक सप्ताह के भीतर समस्त जबरिया ट्रांसफर रद्द नहीं किये गए तो सहायक शिक्षक फैडरेशन जिला इकाई राजनांदगॉव के द्वारा लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। और आंदोलन तब तक जारी रखेंगे जब तक हमारी सभी जिला स्तरीय समस्याओं का समाधान न हो।
फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष मनीष मिश्रा एवं प्रदेश संयोजक जाकेश साहू ने बताया कि हमारी चार सूत्रीय मांगों वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, वर्ष बंधन एवं अनुकम्पा नियुक्ति के सम्बंध में राज्य सरकार द्वारा अब तक कुछ भी निर्णय नहीं लिया गया है जबकि चुनाव पूर्व पार्टी के जनघोषणा पत्र में दो वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले शिक्षाकर्मियों का संविलियन किये जाने की बात कही गयी थी साथ ही कर्मचारियों को योग्यतानुसार क्रमोन्नति वेतनमान प्रदाय किये जाने की बात भी घोषणापत्र में किया गया था जो कि अब तक पुरी नही किया गया है बल्कि उल्टा प्रदेश के कई जिलों में संगठन के अनेक पदाधिकारियों व सदस्यों को बेवजह प्रताड़ित करने की मंशा से जबरदस्ती सौ से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर तक ट्रांसफर कर दिया गया है जो किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं की जाएगी। सरकार जल्द ही चार सूत्रीय मांगों की पूर्ति करें साथ ही जबरिया ट्रांसफर तत्काल रद्द करें।
जिला अध्यक्ष शंकर साहू एवं जिला संयोजक छन्नू साहू ने कहा कि जिले में पांच हजार दो सौ शिक्षाकर्मी वर्ग 03 कार्यरत है जिनके जिला स्तरीय समस्याओं का समाधान आज पर्यंत नहीं किया जा रहा है। सहायक शिक्षक फैडरेशन जिला ईकाइ राजनांदगॉव द्वारा पूर्व में उच्चाधिकारियो को जिलास्तर की समस्याओ को लेकर कई बार मांगो का ग्यापन सौंपा गया है जिस पर आज पर्यंत कोई कार्यवाही नही की गयी है ऊपर से शिक्षक कर्मचारियों को परेशान व हतोत्साहित करने का नया नया उपक्रम जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है जिससे शिक्षाजगत से जुडे कर्मचारी आक्रोशित हो रहे है 08 वर्ष पूर्ण हो चुके शिक्षकों को अभी तक संविलियन आदेश जारी नहीं हुआ है जिससे स्वैच्छिक स्थानांतरण चाहने वाले शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं हो पा रहा है। जिला संयोजक छन्नू लाल साहू ने बताया कि सभी प्रकार के लम्बित एरियर्स राशि का भुगतान जानबूझकर लटकाकर रखा गया है। सीपीएस कटौती की सभी समस्याएं, सर्विस बुक सत्यापन एवं संधारण, लम्बित मेडिकल एवं अन्य अवकाशो के वेतन भुगतान आदि में विभागीय लापरवाही से लेटलतीफी किया जा रहा है। खैरागढ व छुईखदान ब्लाक के सीपीएस कटौती की समस्या विगत दो तीन साल से पेंडिग बनी हुई है। स्थानांतरण में पति-पत्नी समायोजन को नजरअंदाज किया गया है, इसी के साथ ही दिव्यांग शिक्षको को स्थानांतरण में सुविधाजनक शालाओं में भेजने के बजाय उनके आवेदनों पर कोई सकारात्मक निर्णय नही लिया गया है कुल मिलाकर राजनांदगॉव का स्थानांतरण आदेश सुची कर्मचारियो को सुविधा देने के बजाय केवल अफसरसाही का प्रमाण ज्यादा नजर आ रहा है जो त्रुटिपुर्ण है।
बैठक में निर्णय लिया गया है कि संघठन की सदस्यता अभियान प्रत्येक संकुलो पर पुनः शुरु किया जायेगा। जिले के हर संकुल में संकुल इकाई का गठन किया जायेगा। इस बैठक में जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ प्रेमलता शर्मा, नेहा खंडेलवाल, जिला संयोजक छन्नू लाल साहू, विकास मानिकपुरी, जिला उपसंयोजक मिलन साहू, जिला मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र साहू, समस्त ब्लाक अध्यक्षगण एवं ब्लाक संयोजकद्वय रोशन साहू राजनांदगांव, हीरालाल मौर्य, चंद्रशेखर विजयवार डोंगरगढ़, कौशल श्रीवास्तव, तुलेश्वर सेन छुईखदान, राजू यादव ,छत्रपाल परिहार खैरागढ़, रमेश साहू डोंगरगांव, मोहन कोमरे छुरिया, देवकुमार यादव, संदीप लाटा अम्बागढ़ चौकी, भक्ताराम मंडावी मानपुर, कीर्तन मंडावी, किरणबाला लाटिया मोहला, भजन लाल साहू, सरिता खान, मंजू सिंह, भोजकुमार साहू, देशन पटेल, शेषसाईं साहू ,खिलावन सिंह ठाकुर, रफीक कुरैशी, लीलाधर देवांगन, राजू मेश्राम, पद्मन साहू, कमलेश बनपेला, अरुण यादव, तुलसी अम्बादे सहित समस्त जिला एवं ब्लाक पदाधिकारीगण उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र साहू के द्वारा संघ की ओर से दी गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.