सत्कार,अधिकार ,प्रतिकार कार्यक्रम संपन्न

0
183

सत्कार ,अधिकार , प्रतिकार कार्यक्रम संपन्न
🚨छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय निकाय के निर्णय के तहत छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन विकास खण्ड-घरघोड़ा के शिक्षक साथीगण शिक्षिकाएं बहनें की उपस्थिति में
🚨संगठन के पदाधिकारियों ने
संविलियन होने वाले शिक्षक साथीगण शिक्षिकाएं बहनें की स्वागत के साथ तिलक लगाकर स्वागत किये !
दो वर्ष से अधिक प्रत्येक वर्ष की एक वार्षिक वेतन वृद्धि जोड़कर वेतन निर्धारण करना !
🚨अधिकार के तहत
प्रथम नियुक्ति से गणना कर
🚨क्रमोन्नति प्रदान करना !
🚨 पदोन्नति प्रदान करना !
🚨सहायक शिक्षक की वेतन विसंगति दूर करे !
🚨अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करे !
🚨महंगाई भत्ता तत्काल प्रदान करे !
🚨वार्षिक वेतन वृद्धि जोड़कर एरियर्श राशि प्रदान करे !
🚨प्रतिकार के तहत
वर्तमान में नई पेंशन NPS दिया जा रहा है इसका प्रतिकार करते हैं
एवं
पुरानी पेंशन को बहाल करे !
🚨
संगठन के पदाधिकारी
सुनील पटेल,लक्ष्मण यादव,विजय पंडा, लिंगराज बेहरा, संतोष कास्यकार, डमरूधर पटेल,कायत दास महंत, उत्तम नगेशिया, अशोक महापात्रे, सतीश नेगी, श्रीमती सोहिता सिदार,
जिला पदाधिकारी संजय पंडा ने
🚨हमारे घरघोड़ा से
संविलियन होने वाले
🚨आदरणीय
🚨समस्त सहायक शिक्षक साथीगण शिक्षिकाएं बहनें
🚨समस्त शिक्षक साथीगण शिक्षिकाएं बहनें
🚨समस्त ब्याख्यातागण
🚨आप सबको संविलियन होने पर हमारी संगठन छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन विकास खण्ड-घरघोड़ा की ओर से हार्दिक बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं !
💐💐💐💐💐💐💐
आप सबको हृदय से आभार !
सुनील पटेल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन विकास खण्ड-घरघोड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.