छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सूरजपुर ने स्वच्छता अभियान चलाकर पेंशन सत्याग्रह व क्रमोन्नति अधिकार के लिए कराया ध्यानाकर्षण

0
498

 

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सूरजपुर ने स्वच्छता अभियान चलाकर पेंशन सत्याग्रह व क्रमोन्नति अधिकार के लिए कराया ध्यानाकर्षण

सूरजपुर :– छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर गांधी जयंती के अवसर पर सूरजपुर जिला द्वारा बालक छात्रावास में कार्यक्रम कर आसपास के स्थल में साफ सफाई कर तथा स्वच्छता अभियान चलाकर अपने वाजिब मांग पेंशन सत्याग्रह व क्रमोन्नति अधिकार के लिए शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह की उपस्थिति में जिले के भुपेश सिंह,नागेन्द्र सिंह,चन्द्रविजय सिंह,चन्द्रदेव चक्रधारी,मिथिलेश पाठक,अनुज राजवाड़े,घनश्याम सिंह,पीताम्बर सिंह की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ सभी ने संयुक्त रूप से बताया कि संघ की प्रांतीय इकाई के द्वारा एक मजबूत रणनीति एवं ठोस कार्य योजना बनाकर शिक्षक संवर्ग की शेष मांगों के पूर्ति के लिए कार्यक्रम तय किए गए हैं जिसके लिए आगाज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वी जयंती के दिवस से सत्याग्रह के रूप में प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत अप्रैल 2004 से लागू नई पेंशन व्यवस्था के स्थान पर पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने, 10 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान/समययान वेतनमान ,उच्चतर वेतनमान प्रदान करने तथा मुख्य मांगों में 2 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले समस्त शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग का संपूर्ण संविलियन करने ,शिक्षा विभाग के समस्त पदों पर पदोन्नति करने ,पंचायत विभाग में लंबित अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया को शिथिल कर अनुकंपा प्रदान करने, सहायक शिक्षक संवर्ग के वेतन विसंगति को दूर करने सहित मांग शामिल है ।आज के इस कार्यक्रम में संघ के प्रांतीय महामंत्री रंजय सिंह जिले के मुकेश मुदलियार,भुपेश सिंह,नागेन्द्र सिंह,चन्द्रविजय सिंह, चन्द्रदेव चक्रधारी, दीपक झा,गौरी शंकर पाण्डेय,मिथिलेश पाठक,रामचन्द्र सोनी,घनश्याम सिंह,सत्यपाल सिंह,अनुज राजवाड़े,टेकराम राजवाड़े, सत्यानंद जायसवाल,राजेश मिश्रा,शिवधारी सिंह, राजेन्द्र नायक,पितांबर सिह मरावी,श्रीमती मआती कच्छप,हजारीलाल चक्रधारी,प्रेम गुप्ता,रहमान खान बाल साय चक्रधारी सुशील केरकेटा,आदित्य यादव,नरेंद्र सिंह ,राम यादव,गुलाब सिंह,विजेंद्र साहू संजय कश्यप,कलम सिंह बृजलाल सिंह राजकुमार सिंह सुमेर सिंह के साथ साथ आज के आयोजित इस पेंशन सत्याग्रह एवं क्रमोन्नति अधिकार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.