संविलियन से वंचित शिक्षक पंचायत संवर्ग के वेतन लिए जिला पंचायत रायगढ़ ने आबंटित की राशि

0
240

 

रायगढ़:- छ.ग.टीचर्स एसोसिएसन रायगढ़ संविलियन से वंचित शिक्षक पंचायत संवर्ग के वेतन लिए लगातार जिला पंचायत रायगढ़ से मांग कर रहा था कि माह मार्च 2021 से लंबित वेतन भुगतान के लिए राशि संबंधित जनपद पंचायत को जारी किया जाय ताकि कोरोना संकट के भीषण दौर में हमारे साथियों के घर का चूल्हा जल सके और उनके परिजन भूख से बेहाल न हो। इसके लिए संघ ने कई बार सीईओ जिला पंचायत रायगढ़ से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया था। अंततः उसका सुखद परिणाम हमारे सामने आया कि उन्होंने वेतन के लिए राशि जारी करते हुए जनपद पंचायत सारंगढ को प्राथमिक शिक्षा में रू.226350 माध्यमिक शिक्षा में रू.176722,जनपद पंचायत लैलूंगा को प्राथमिक शिक्षा में रू.97056 माध्यमिक शिक्षा में रू.194112 तथा जनपद पंचायत धरमजयगढ़ को जनपद प्राथमिक शिक्षा में रू.139176 माध्यमिक शिक्षा में रू.228683 आबंटित किया है। सीईओ जिला पंचायत रायगढ़ के पहल हेतु छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन रायगढ़ से प्रदेश महामंत्री गुरुदेव राठौर, प्रदेश सह सचिव श्रीमती सपना दुबे,प्रदेश संगठन सह सचिव बिनेश भगत,प्रांतीय महिला प्रतिनिधि श्रीमती मंजू पुरसेठ, जिलाध्यक्ष नेतराम साहू,जिला संयोजक भोलाशंकर पटेल,जिला महिला प्रमुख श्रीमती गायत्री ठाकुर,जिला सचिव नोहर सिंह सिदार,जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती रश्मि साहू,जिला उपाध्यक्ष क्रमशः गुरुनाथ जांगड़े,पंचराम यादव,पीताम्बर पटेल,डोलांमणि मालाकार अध्यक्ष बरमकेला सहित समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, सीईओ जिला पंचायत-रायगढ़ डॉ रवि मित्तल (IAS) का जिला के शिक्षक साथियों की ओर से आभार व्यक्त करता है।
अब संबंधित को शिक्षक पंचायत संवर्ग को अतिशीघ्र वेतन की जिम्मेदारी जनपद पंचायतों की है कि वे अविलंब माह मार्च 2021 से अब तक का वेतन भुगतान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.