संविलियन, क्रमोन्नति, पदोन्नति जैसे बड़े मुद्दे के लिये लामबंद हो रहे हैं शिक्षा कर्मी ….आज 19 जून को प्रदेश के सभी जिले में शिक्षा कर्मी देंगे मांग पत्र

0
2633

रायपुर। छत्तीसगढ़ पं ननि शिक्षक संघ के छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान, प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक दुबे ने कहा है कि 1 जुलाई 2019 को 1 करीब 16 हजार शिक्षको का संविलयन किया जा रहा है,,शेष 19 हजार शिक्षको के संविलयन किये जाने से सरकार की जन घोषणा पत्र का वादा पूरा हो जाएगा।
अभी 2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षको का संविलियन नही किये जाने पर वे स्वतः पूर्व के नियमानुसार संविलियन प्राप्त करेंगे,,अतः संघ को उम्मीद है कि शीघ्र सम्पूर्ण संविलियन किया जाएगा।

जन घोषणा पत्र में 1998 से नियुक्त जो अब तक पदोन्नति प्राप्त नही किये है, उन्हें क्रमोन्नति वेतनमान दिए जाने का उल्लेख है, वर्तमान में पूर्व सेवा के आधार पर 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले अलग अलग शिक्षको की संख्या लगभग 44 हजार है, जिन्हें क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ मिल सकता है।

प्रदेश के प्राथमिक शाला में 22 हजार प्रधान पाठक के पद रिक्त है,,जिसमे 100 फीसदी पद पर सहायक शिक्षक एल बी से पदोन्नति होगी, प्रधान पाठक मा शाला के 4 हजार पद पर शिक्षक एल बी की पदोन्नति हो सकती है, वही प्राचार्य के 1260 पद पर व्याख्याता एल बी से पदोन्नति सम्भव है,,जबकि शिक्षक व व्याख्याता के पद पर 6200 सहायक शिक्षक व शिक्षक की पदोन्नति होगी।

पदोन्नति होने से सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति भी समाप्त हो जाएगी, क्योकि वे उच्च वर्ग में जाएंगे,,साथ ही सहायक शिक्षको के वेतनमान को व्याख्याता, शिक्षक के अनुपात में अंतर कर निर्धारित करने की मांग शामिल है।

जनघोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली पर कार्यवाही की बात शामिल है,,यह मांग भी शिक्षको का मुख्य विषय है,,प्रदेश में पं/ननि की सेवा के दौरान शिक्षको के आकस्मिक निधन के बाद सैकड़ो परिवार को नियम को शिथिल कर पहले अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग प्रमुखता से शामिल है।

इसके साथ ही पूरक मांग,,,, व स्थानीय मांग भी किया जाएगा।

*पूरक मांग पत्र*

शिक्षक संवर्ग/पंचायत शिक्षक/कर्मचारियों का लंबित मंहगाई भत्ता

लंबित एरियर्स- पुनरीक्षित वेतनमान, समयमान वेतनमान निम्न से उच्च पद,डी ए,मेडिकल अवकाश के लंबित एरियर्स भुगतान किया जावे।

स्वयं के व्यय पर प्रशिक्षण हेतु अतिरिक्त वार्षिक वेतन वृद्धि प्रदान किया जाए।

पंचायत व नगरीय निकाय में संविलियन पूर्व के लंबित सीपीएस कटौती किया जावे।

संविलियन पश्चात NSDL में DDO व DTO चेंज होने के कारण पंचायत संवर्ग का लम्बित सीपीएस जमा कराने हेतु प्रावधान तय किया जावे।

पंचायत व शिक्षा संवर्ग के शिक्षकों का स्थानांतरण नीति घोषित कर स्थानांतरण किया जाए।

दिवंगत एल बी व पंचायत संवर्ग के आश्रित को ग्रेच्युटी, समूह बीमा, का भुगतान किया जावे।

संघ द्वारा इन मांग को 19 जून को सभी जिले व 25 जून को सभी ब्लॉक में ज्ञापन देकर मांग किया जाएगा,,1 जुलाई को “संविलियन दिवस” परिचर्चा का आयोजन सभी जिला में किया जाएगा।https://chat.whatsapp.com/INqQA9BXxbk1Ve51aj7aJn

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.