संविलियन के लिए अब प्रदेश के शिक्षा कर्मी संविलियन दीप जलाएंगे..अपने संविलियन के प्रमुख मांग मनवाने के लिए नए नए कार्यक्रम कर रहे हैं शिक्षाकर्मी..

0
479

 

दीप से दीप जलाते चलो संविलियन की अलख जगाते चलो रायपुर 21 मई 2018। प्रदेश भर के शिक्षाकर्मी अपने संविलियन सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कई बार आंदोलन का चुके हैं। आंदोलन समाप्ति के पश्चात मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर हाई पावर कमेटी का गठन भी किया गया था। जिसे 3 महीने की समय सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपना था बार-बार कमेटी की समय सीमा बढ़ा देने से शिक्षक पंचायत संवर्ग में खासी नाराजगी दिखाई दे रही है।संविलियन की मांग को लेकर 11 मई को शिक्षाकर्मियों ने एक महापंचायत का आयोजन किया था। इसमें निर्णय लिया गया था कि 26 मई को सभी विधानसभा क्षेत्र में संविलियन-संकल्प-सभा का आयोजन किया जाएगा। महापंचायत एवं संविलियन संकल्प सभा के बीच के अवधि में शिक्षाकर्मी अपनी मांगों को लेकर लगातार कार्यक्रम आयोजित कर आम जनता तक अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास लगातार रहे है। शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने कहा कि दीपक सकारात्मकता का प्रतीक है। और 22 मई को प्रदेश भर के हर एक शिक्षाकर्मी अपनी मांगों के पूर्ति के लिए सभी अपने घर, गांव,कस्बा,शहर में महापुरुष की प्रतिमा के समक्ष, सार्वजनिक जगह,चौक, नदी, तालाब,चौपाटी या सुविधा नुसार स्थान पर शिक्षाकर्मी एकत्रित होकर तथा जनसमूह को शामिल कर संविलियन दीप जलाएंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.