संयुक्त शिक्षक संघ के वार्षिक कैलेन्डर का हुआ विमोचन

0
396

 रायगढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ विख पुसौर जिला रायगढ के वार्षिक अवकाश कैलेन्डर का विमोचन कार्यालय जनपद पंचायत पुसौर के परिसर में श्री सुशील कुमार भोय जी अध्यक्ष जनपद पंचायत पुसौर, श्री गोपी चौधरी जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पुसौर, श्री रोहित पटेल जी विधायक प्रतिनिधि, श्री नितेश उपाध्याय जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुसौर एवम श्री मनीष सिन्हा जी सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुसौर के द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर संघीय नियमों व गतिविधि पर संक्षिप्त परिचर्चा किया गया, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से शिक्षकों की स्थानीय समस्या पर प्रकाश डाला गया जिस पर विधायक प्रतिनिधि ने हमेशा शिक्षकों का साथ देने को कहा गया तथा जहाँ भी आवश्यकता पड़े साथ उपस्थित रहने का आश्वासन दिया गया। संघ की ओर से श्री एम डी महंत जी विख अध्यक्ष एव श्री दुरेन्द्र नायक विशिष्ट सलाहकार के द्वारा सभी आदरणीय जन प्रतिनिधियो एव अधिकारीयो का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर श्री सुशील कुमार भोय अध्यक्ष जनपद पंचायत पुसौर, श्री गोपी चौधरी जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पुसौर, श्री रोहित पटेल जी विधायक प्रतिनिधि, श्री नितेश उपाध्यक्ष जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पुसौर, श्री मनीष सिन्हा जी सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुसौर, श्री रामनारायण नंदे जी सभापति कृषि समिति, श्री भवानी शंकर यादव जी निर्माण सभापति, श्री कैलाश चन्द्र जी सहकारी सभापति, श्री गौरांग साव सदस्य जनपद पंचायत पुसौर, श्रीमती अनुप्रिया चौहान जी जनपद सदस्य पुसौर, श्रीमती रति बालमुकुन्द नायक सदस्य जनपद पंचायत पुसौर, श्री डोलेश्वर गुप्ता पुर्व विधायक प्रतिनिधि, श्री सोमनाथ प्रधान संचालन आटो मोबाइल $ टेन्ट हाऊस पुसौर, संघ पदाधिकारीयो में श्री महिपाल दास महंत जी अध्यक्ष, श्री दुरेन्द्र नायक विशिष्ट सलाहकार, श्री मुरलीधर गुप्ता, कार्यकारिणी अध्यक्ष
श्री दामोदर चौधरी जी उपाध्यक्ष, श्री शान्तानु पंडा जी सचिव, श्री प्रमोद महाणा जी कोषाध्यक्ष, श्री सुरेन्द्र पटेल जी जिला प्रतिनिधि, श्री सुखराम सिदार संगठन मंत्री, श्री नरेन्द्र मिश्रा महामंत्री, श्री पिताम्बर गुप्ता जी प्रचार प्रसार मंत्री, श्री जयशंकर प्रसाद सिदार संकुल अध्यक्ष सिहाउमरिया, श्री वरूण सिदार संकुल अध्यक्ष बाराडोली, श्री विष्णु महानंदिया संकुल अध्यक्ष पंचपारा, श्री संजय कापरी, श्री प्रदीप महाणा आदि संयुक्त शिक्षक संघ पुसौर पदाधिकारी व सदस्य तथा कार्यालय जनपद पंचायत पुसौर सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी
कैलेन्डर विमोचन के कार्यक्रम में सम्मिलित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.