संयुक्त शिक्षक संघ की वर्चुवल बैठक संपन्न चरणबद्ध होगा आंदोलन…..शिक्षक हित में चरणबद्ध आंदोलन करेंगे – केदार जैन

0
351

 

प्रथम चरण में आदरणीय विधायक, मंत्री,सांसद एवं मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा जाएगा।

द्वितीय चरण में संभाग स्तरीय संयुक्त संचालक को मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा जाएगा।
____________________________________
____________________________________
छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय वर्चुअल बैठक में अध्यक्षता कर रहे आदरणीय केदार जैन जी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ सहायक शिक्षक सहित शिक्षकों के हित में आगामी दिनों में चरणबद्ध आंदोलन करेगा। ज्ञात हो कि सहायक शिक्षकों के वेतनमान में 15 से 20 हजार रुपए का अंतर है जिसको सरकार भी स्वीकार करती है इसके लिए लगातार प्रदेश भर के शिक्षक धरना ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्याओं को सरकार तक रख चुके हैं तथा वर्तमान सरकार ने भी अपने घोषणा पत्र में वेतन विसंगति दूर करने एवं क्रमोन्नति देने का वादा किया हुआ है। आज के वर्चुअल बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी,संभाग अध्यक्ष,संभाग प्रभारी,जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।सर्वप्रथम कार्यक्रम का संचालन ताराचंद जायसवाल जी के द्वारा किया गया,इस बैठक में प्रांताध्यक्ष केदार जैन के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा रखी गई एवं वर्चुअल बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों के सहमति से निम्नानुसार चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया:-

प्रथम चरण:- प्रथम चरण के कार्यक्रम में 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक विधायक,मंत्री,सांसदों को मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया है।

द्वितीय चरण:- द्वितीय चरण के कार्यक्रम में क्रमबद्ध ढंग से हर संभाग स्तर पर संभागीय बैठक कर वहां के संयुक्त संचालक को माननीय मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री,शिक्षा सचिव एवं अन्य विभागीय मंत्री तथा सचिवों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
जिसमें सर्वप्रथम 22 अक्टूबर को जगदलपुर में ज्ञापन कार्यक्रम।

25 अक्टूबर को रायपुर संभाग में ज्ञापन कार्यक्रम।
26 अक्टूबर को दुर्ग संभाग में विज्ञापन कार्यक्रम।
27 अक्टूबर को बिलासपुर संभाग में ज्ञापन कार्यक्रम।
28 अक्टूबर को सरगुजा संभाग में ज्ञापन कार्यक्रम रखा गया है।
आज के प्रांतीय वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए वार्षिक सदस्य आजीवन सदस्य संरक्षक सदस्य बनाने का भी निर्णय लिया गया है तथा प्रांत अध्यक्ष केदार जैन जी ने कहा है कि यदि हमारी मांगों पर सरकार गंभीरता से विचार नहीं करती है तो वेतन विसंगति क्रमोन्नति पदोन्नति को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ धरना रैली एवं अनिश्चितकालीन आंदोलन भविष्य में करेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी आज की बैठक में प्रमुख रूप से ओम प्रकाश बघेल ,ममता खालसा ,जितेंद्र सिन्हा , अर्जुन रत्नाकर , गिरजा शंकर शुक्ला , नरोत्तम चौधरी , सोहन यादव , माया सिंह, विजय राव , कार्तिक गायकवाड ,शहादत अली ,मुकुंद उपाध्याय ,संतोष तांडे ,सचिन त्रिपाठी , स्नेह लता पाठक , राज कमल पटेल , विकास सिंह , नित्यानंद यादव , तबरेज खान जी, मनोज मिस्त्री , मोहन लहरी जी, विजय धृतलहरें ,प्रदीप साहू , अमित दुबे , संजय महाडिक , नीलेश रामटेके ,कौशल नेताम , सहदेव सोनवानी ,यशवंत देवांगन, महेश सिद्धकी , अमित महोबे , नीरज सोन , प्रमोद पांडे ,पूरन देहरी सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित हुए उक्त आशय की जानकारी प्रांतीय सचिव रुपानंद पटेल जी के द्वारा दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.