छत्तीसगढ़ टीचर्स एसो. ब्लॉक इकाई सुकमा के पदाधिकारियों बैठक संपन्न….बैठक में 2 अक्टूबर को होने वाले सत्याग्रह आंदोलन के संबंध में रणनीति पर चर्चा

0
261

सुकमा-: छत्तीसगढ़ टीचर एसो. ब्लॉक इकाई सुकमा के पदाधिकारियों बैठक संपन्न हुई। बैठक में 2 अक्टूबर को होने वाले सत्याग्रह आंदोलन के संबंध में रणनीति तैयार की गई संकुल स्तर पर जवाबदेही दी गई की सभी शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य हो साथ ही बैच टोपी एवं तख्ती बनाने के लिए निर्णय लिया गया। ब्लॉक अध्यक्ष कोमल देव मरकाम ने कहा शिक्षकों की उपस्थिति ज्यादा से ज्यादा हो इसके माध्यम से हम शासन के समक्ष और दमदार इसे हमारी मांगों को रख सकेंगे हमारी आज की परिस्थिति में सबसे प्रमुख मांग हमारे पूर्व सेवा की गणना क्रमोन्नति पदोन्नति वेतन विसंगति और पुरानी पेंशन बहाली इसके लिए 2अक्टूबर के सत्याग्रह से हमारा जमीनी आंदोलन का आगाज हो जाएगा। इससे पूर्व में हम लगातार टि्वटर फेसबुक के माध्यम अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखते रहे किंतु अब जमीनी लड़ाई लड़ने का समय आ चुका है इसके लिए अब सब को एक साथ जमीन में उतरना पड़ेगा।जिला अध्यक्ष आशीष राम ने कहा करोना के कारण पिछले 2 वर्ष से हम जमीनी स्तर पर कोई कार्यक्रम नहीं कर पाए।सभी से अपील की 2अक्टूबर को सत्याग्रह में उपस्थित होकर आन्दोलन को सफल बनाएं।ब्लॉक सुकमा के पदाधिकारी उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.