छ ग टीचर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि मण्डल मिला पंचायत मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव जी से…..सहायक शिक्षक वेतन विसंगति को प्रमुखता से रखते हुए जन घोषणा पत्र में उल्लेखित सम्पूर्ण संविलियन, क्रमोन्नति/पदोन्नति की रखी मांग।

0
2551

छ ग टीचर्स एसोसिएशन जिला रायगढ़ का प्रतिनिधि मण्डल मिला पंचायत मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव जी से…..सहायक शिक्षक वेतन विसंगति को प्रमुखता से रखते हुए जन घोषणा पत्र में उल्लेखित सम्पूर्ण संविलियन, क्रमोन्नति/पदोन्नति की रखी मांग।

रायगढ़/रायपुर। रायगढ़ जिले में शिक्षक पंचायत/एल.बी.संवर्ग की एरियर्स राशि का भुगतान हेतु 31.17 करोड़ राशि का आबंटन जारी करने की रखी मांग।*
*माननीय पंचायत मंत्री जी के ओ.एस. डी. श्री एस.एल.नायक जी संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से एरियर्स राशि का आबंटन जारी करने के संबंध में वृहद चर्चा किया गया। जिस पर उन्होने संयुक्त संचालक श्री तिवारी जी से तत्काल दुरभाष से रायगढ़ जिला हेतु आबंटन जारी करने निर्देशित किया।*

*‼10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षक एल.बी. संवर्ग को मध्यप्रदेश शासन व वित्त विभाग छत्तीसगढ़ शासन के आदेश व जन घोषणा पत्र के आधार पर पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान करने की माँग।*

*‼01/07/2019 को संविलियन हुए शिक्षक(LB) संवर्ग के शिक्षकों को विगत 03 माह का लंबित वेतन भुगतान सुनिश्चित करने हेतु ज्ञापन सौंपा।*

*‼01/07/2019 को संविलियन हुए स्थानांतरित शिक्षक एल.बी. संवर्ग को स्थानांतरण आदेशानुसार स्थानांतरित शालाओं हेतु कार्यमुक्त करने रायगढ़ ज़िला को प्रमुखता से दृष्टिगत रखते हुए समस्त जिला शिक्षाधिकारी को राज्य स्तर पर आदेश जारी करने चर्चा किया गया।*

*‼प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता की गणना करते हुए प्राचार्य/प्रधान पाठक/व्याख्याता/शिक्षक के रिक्त पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा।*

चर्चा रहा सार्थक…..

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला रायगढ़ की टीम दिनाँक 19/09/19 को राजधानी रायपुर पहुंचकर गुरुदेव राठौर प्रदेश महामंत्री, श्रीमती सपना दुबे प्रदेश सहसचिव एवं नेतराम साहू जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में माननीय पंचायत मंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव, संचालक, उप संचालक से मुलाकात कर शिक्षक (पंचायत/एल.बी.) संवर्ग के समस्याओं के निराकरण हेतु मुलाकात किया।

छ ग टीचर्स एसोसिएशन जिला रायगढ़ के प्रतिनिधि मण्डल मे श्री अरविंद तिवारी, गुरुदेव राठौर प्रदेश महामंत्री, श्रीमती सपना दुबे प्रदेश सहसचिव, नेतराम साहू जिलाध्यक्ष,बिनेश भगत कार्यकारी जिलाध्यक्ष, संतोष कुमार दास जिला महामंत्री
ब्लॉक अध्यक्ष में क्रमशः संतोष पटेल अध्यक्ष रायगढ़, नरेंद्र चौहान अध्यक्ष पुसौर, मनोज कुमार भारद्वाज अध्यक्ष खरसिया, रायगढ़ ब्लॉक पदाधिकारी क्रमशः मनीष नेगी उपाध्यक्ष रायगढ़, चक्रधर पटेल सचिव रायगढ़, नीरज माझी सहसचिव रायगढ़, सक्रिय साथी रमेश पटेल, परमेश्वर पटेल (रायगढ़), रमेश कुमार राठिया (धरमजयगढ़), एवं मदन चौहान शामिल रहे।- नेतराम साहू जिलाध्यक्ष द्वारा माननीय राज्यपाल महोदया को रायगढ़ जिला के प्रवास के दौरान दिए गए ज्ञापन पर राजभवन आज दिनाँक 19/09/2019 को ही कार्यवाही करने हेतु मुख्यमंत्री सचिवालय को पत्र लिखे जाने की जानकारी माननीय राज्यपाल महोदया के ADC श्री भोजराम पटेल (IPS) से राजभवन में सौजन्य मुलाकात के दौरान प्राप्त हुआ।

अब आप हमारे Telegram ग्रुप में शामिल होकर सभी समाचारों से अपडेट रह सकते हैं।ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे लिंक को टच करें।

https://t.me/joinchat/KTKHqk-n5o8FfD6tAWTkOw

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.