शैक्षणिक जिला सक्ती के नवपदस्थ DEO से मिले छ.ग.पं.न.नि.शिक्षक संघ-सक्ती के पदाधिकारी…

0
448

सक्ती– शैक्षणिक जिला सक्ती के नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन.कुजूर साहब से दिनांक 13.03.2019 को छ.ग.पं.न.नि.शिक्षक संघ सक्ती के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार राठौर के अगुवाई में पदाधिकारियों के द्वारा सौजन्य गुलदस्ता भेंट कर संघ की ओर से हार्दिक स्वागत किया गया।
मुलाकात के दौरान डीईओ साहब ने उपस्थित सभी शिक्षकों से परिचय प्राप्त करने के बाद अपना परिचय देते हुए शिक्षा जगत में लम्बा अनुभव साझा करने के साथ ही शैक्षणिक गुणवत्ता परक शिक्षा देने एवं नवीन सत्र से आवश्यकतानुसार शालाओं में शिक्षक व्यवस्था किये जाने की बात कही गई।
संघ के द्वारा शिक्षक व्यवस्था की मांग करते हुए अवगत कराया गया कि विकासखण्ड- सक्ती के शा.पू.मा.वि. नन्दौर खुर्द, नन्दौर कला, असौंदा, बोकरामुड़ा, सेंदरी, रैनखोल, सकरेली खुर्द, जगदल्ली में तीन-तीन कक्षाओं के लिए मात्र दो-दो शिक्षक ही कार्यरत हैं।
कार्यालय से जारी हुए संविलियन आदेश सूची में कुछ शिक्षकों के नाम छूट गए हैं जिसके सम्बन्ध में भी निराकरण हेतु अवगत कराया गया। सभी बातों को ध्यान से सुनने के बाद डीईओ साहब के द्वारा अतिशीघ्र निराकरण किये जाने का सकारात्मक आश्वासन उपस्थित पदाधिकारियों को दिया गया।

आज किये गए सौजन्य मुलाकात में संघ के जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह राठौर, विकासखण्ड सक्ती के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार राठौर, उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार राठौर, सचिव शैलेश कुमार देवांगन, कोषाध्यक्ष साहिल सिंह, संयोजक मदनमोहन जायसवाल, प्रचार सचिव प्रेम कुमार राठौर, महासचिव लितेन कुमार दुबे व प्रकाशचंद्र राठौर, महामंत्री यशवंत सिंह राठौर व कृष्ण कुमार साहू, संकुल अध्यक्ष अनिल राठौर, कीर्ति चन्द्रा, कामेश्वर गबेल, पूरन लाल वर्मा, रामकुमार कान्त, धनी राम देवांगन, एवं महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती मीना मरावी, जिला महासचिव श्रीमती रानी दुबे, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रिया दुबे एवं श्रीमती जान्हवी चौबे उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.