शिक्षक हित व समस्याओं पर परामर्शदात्री समिति के बैठक में संयुक्त शिक्षक संघ ने दिए सुझाव व सौपा ज्ञापन..

0
410

खरसिया। दिनांक 15/12/2020 को विकास खंड शिक्षा अधिकारी खरसिया द्वारा आहूत की गई परामर्श दात्री समिति के बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ विकासखंड खरसिया के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला के मार्गदर्शन में एवं विकासखंड अध्यक्ष दीनबंधु जयसवाल की अगुवाई में शिक्षकों से संबंधित समस्याओं को तथ्यात्मक रूप से रखकर ज्ञापन सौंपा एवं निराकरण के लिए सुझाव दिए।
बीईओ की अनुपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता श्री प्रदीप साहू बीआरसी द्वारा किया गया, जिसमे विख मध्यान्ह भोजन प्रभारी श्री गुलाब कवर, कार्यालय के शाखा लिपिक श्री रुद्र पटेल, श्री ध्रुव साहू, श्री गनपत डनसेना, श्री पुरुषोत्तम डनसेना आदि उपस्थित रहे। संघ प्रतिनिधि मंडल में मुनेंद्र शर्मा (जिला प्रवक्ता) ,दीनबन्धु जायसवाल (विकास खण्ड अध्यक्ष) , लकेश्वर राठौर (उपाध्यक्ष) , अशोक राठौर (उपाध्यक्ष), पुष्पेन्द्र बनाफर (महासचिव) शामिल रहे।
बैठक में संघ द्वारा उठाए गए मुद्दे और सौपा गया ज्ञापन :-
*👉(1)सेवा पुस्तिका का संधारण:-* संविलियन हुए शिक्षक संवर्ग विकासखंड स्तर पर सेवा पुस्तिका का संधारण लंबित है। जिससे जल्द से जल्द संधारण किया जाए।
*👉(2)सेवा पुस्तिका का सत्यापन :-* संविलियन होने के पश्चात शिक्षक संविलियन के सेवा पुस्तिका का सत्यापन रायगढ़ से कराया जाना है। जिसे जल्द से जल्द सत्यापन किया जाए।
*👉(3)फॉर्म 16 एवं आई टी आर का वितरण :-* वित्तीय वर्ष 2019 – 20 हेतु कर्मचारियों द्वारा नियमानुसार इनकम टैक्स रिटर्न की प्रक्रिया पूर्ण की गई है। जिलास्तर D E O के माध्यम से कार्य सुनिश्चित किया गया है। परंतु आज पर्यन्त तक फॉर्म 16 एवं आईटीआर नही किया गया है। अतः फॉर्म 16 एवं आईटीआर का वितरण शीघ्र किया जाए।
*👉(4)भ्रष्टाचार के संबंध में :-* विकासखंड स्तर पर शिक्षकों के विभिन्न कार्य हेतु खासकर नव संविलियन शिक्षकों के कार्य संपादन के लिए भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। जो अनुचित व गैरकानूनी है। भ्रष्टाचार का व्याप्त होना कार्यालय प्रमुख की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। जिसका सम्पूर्ण विराम लगाया जाय। अन्यथा संघ विरोध प्रदर्शन करने को विवश होगा।
*👉(5)परामर्शदात्री के सतत बैठक :-* शिक्षकों की समस्याओं का सतत निराकरण व समन्वय हेतु प्रत्येक माह परामर्शदात्री के बैठक आहूत कर शिक्षकों के समस्याओं को चिन्हित कर निराकरण किया जाए ।
(6)अन्तर राशि (एरियर्स) का भुगतान :-* शिक्षकों के अंतर राशि का गणना कर शीघ्र भुगतान किया जावे।
बैठक में शिक्षक संबंधित समस्याओं व ज्ञापन को बैठक पंजी में संधारित करवा कर शीघ्र निराकरण का मांग किया गया और इसका प्रतिवेदन संघ को उपलब्ध कराने का मांग किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.