शिक्षक सदन का हुआ लोकार्पण, विधायक ने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन को सौपी चाबी

0
789

बम्हनीडीह  12 जून 2023 दिन सोमवार को बम्हनीडीह में विधायक केशव चंद्रा जी द्वारा विधायक निधि 7 लाख से निर्मित शिक्षक सदन का लोकार्पण किया गया।

शिक्षक सदन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा, कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच बम्हनीडीह श्रीमती मालती राजकुमार पटेल जी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रथ बाई बावाराम जायसवाल जी, पूर्व लोकसभा प्रभारी बसपा बेदराम खूंटे जी, विधायक प्रतिनिधि जैजैपुर सद्दाम हुसैन जी, रमेश चंद्रा, दिनेश महंत, शिक्षक संघ से धन्य कुमार पांडेय और छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन से प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं बिलासपुर संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, सक्ति जिलाध्यक्ष बी एस बनाफर, जांजगीर चाम्पा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष माखन राठौर, रीतेश गोयल, ब्लॉक अध्यक्ष उमेश तेम्बुलकर, टिमन सिंह राज, विकेश केशरवानी, गोपाल जायसवाल, राम कृपाल डड़सेना, धनेश्वर देवांगन, शिव कुमार पटेल, नवधा चंद्रा, रवि कुंभकार, जगेंद्र वस्त्रकार, सनत सिदार, उत्तम साहू, कौशल साहू, राम लाल डड़सेना, ललित राम मनहर, राजेश कंवर, विश्वनाथ कश्यप, अनिल राठौर, भूपेंद्र कश्यप, कमलेश गुप्ता, राम कुमार सोनी, शरद चतुर्वेदी, गुलजार बरेठ, संजीव डड़सेना, धन्नजय कुरे, ईश्वर जायसवाल, प्रेम सागर कश्यप, लखन लाल जायसवाल, गोबिंद सूर्यवंशी, संतोष डड़सेना, राम नारायण डड़सेना, रामकुमार केवट, दुष्यंत सिंह राज, महेश रत्नाकर , सीएसी नारायण साहू, सीएसी शैलेष दुबे, सीएसी लखन कश्यप, सीएसी गुरु प्रसाद भतपहरे, सीएसी अरुण कश्यप, शिक्षक रामदयाल, मनमोहन बरेठ, पवन साहू, आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन माखन राठौर ने किया, कार्यकम में उदबोधन बसंत चतुर्वेदी, सत्येंद्र सिंह , बी एस बनाफर ने किया। आभार प्रदर्शन राम कृपाल डड़सेना ने किया। अपने उद्धबोधन में मुख्य अतिथि जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा ने शिक्षक सदन की महत्ता बताई साथ ही शिक्षक सदन के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एओसीएशन द्वारा टाइल्स लगाए जाने की सराहना किये और शिक्षक सदन की चाबी विधायक महोदय ने छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के बम्हनीडीह ब्लॉक अध्यक्ष उमेश तेम्बुलकर को सौपी।

शिक्षक सदन की उपयोगिता संगठनात्मक गतिविधियों के संचालन, के साथ दूरस्थ अंचल से ब्लाक मुख्यालय आने वाले शिक्षकों को ठहरने की सुविधा प्राप्त होगी। तथा खासकर विद्यार्थियों के कैरियर मार्गदर्शन जैसे रचनात्मक आयोजन किया जाएगा।

ज्ञात हो कि टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षक सदन में टाइल्स लगवाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.