शिक्षक संघ का जिला स्तरीय आभार सह मांग सम्मेलन सम्पन्न….संविलियन के विसंगतियों को CM तक पहुंचाकर निराकरण का प्रयास जरूर करूँगा-रामसेवक पैकरा

0
841

सूरजपुर।छ ग पं न नि शिक्षक संघ के प्रांतीय,जिला,व ब्लॉक पदाधिकारियों सहित शिक्षको ने सूरजपुर में संविलियन किये जाने पर शासन का आभार मान कर अतिथियों का किया भव्य स्वागत।
वेतन विसंगति को दूर करते हुए समस्त शिक्षकों के संविलियन, क्रमोन्नति, पदोन्नति, अनुकम्पा नियुक्ति में शिथिलीकरण, आदि की रखी माँग रखते हुये सरस्वती शिशु मंदिर में दिनाँक 16 सितंबर को छ ग प न नि शिक्षक संघ सूरजपुर द्वारा जिलास्तरीय आभार सह-माँग सम्मेलन , शिक्षकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । छ. ग.पं.न.नि.शिक्षक संघ 5093 द्वारा प्रांतीय रणनीति के अनुसार सम्मेलन के माध्यम से 23 वर्षो से की जा रही संविलियन की माँग को पूरा करने के लिए सरकार को आभार करने के साथ -साथ संविलियन में रह गई विसंगति को दूर कराने के लिए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को सौंपा माँग पत्र।संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा माँग पत्र
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह ,जेल एवं लोक स्वास्थ यांत्रिकी मंत्री रामसेवक पैकरा , अध्यक्षता प्रभारी मंत्री (श्रम , खेल मंत्री )भैया लाल राजवाड़े , विशिष्ट अतिथि सांसद सरगुजा कमल भान सिंह , जनपद अध्यक्ष संध्या सिंह , पूर्व पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल , पूर्व अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य विजय प्रताप सिंह , नगर पालिका के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल , व्यापारी प्रकोष्ट के बाबूलाल अग्रवाल , के आतिथ्य में आभार व मांग सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मा सरस्वती की पूजा अर्चना, वन्दना से प्रारंभ हुआ ।
स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने दिया, तथा 05 सूत्रीय मांग को प्रमुखता से रखते हुए संविलियन में शेष बचे मुद्दो को रखा गया। संविलियन के ऐतिहासिक निर्णय व सौगात पर छ ग शासन, मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व मंचस्थ अतिथियो का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। संविलियन को पूर्ण करने के लिए जो विसंगति है उनको दूर करने के लिए मांग पत्र अतिथियो के माध्यम से मा मुख्यमंत्री जी के नाम सौंपा गया। जिसमें वर्ग 03 का समानुपातिक वेतनमान, क्रमोन्नति, वर्ष बंधन समाप्ति, प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता ,पदोन्नती, लंबित अनुकम्पा नियुक्ति का निराकारण इन बिंदुओं को विस्तार व तर्कपूर्ण ढंग से रखकर इसका निराकरण करते हुए संविलियन को पूर्ण करने का मांग किया गया।
कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ने संविलियन का ऐतिहासिक सौगात दिया है , पुनरीक्षित वेतनमान और संविलियन के निर्णय से प्रदेश के शिक्षाकर्मियों की दशा एवं दिशा सुधरी है,प्रदेश में शिक्षकों की वेतन विसंगति का लम्बा इतिहास रहा है,हमारी लंबित समस्याएं भी इसी सरकार में माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा पूर्ण किये आशान्वित हैं।
मुख्य अतिथि रामसेवक पैकरा ने कहा कि आप लोग जो मुख्यमंत्री जी पर भरोषा किया उसके कारण आप लोगो के संविलियन का मांग पूरा हुवा, जो लम्बित मांग है, मैं उसे मुख्यमंत्री जी तक पहुचाकर कर पहल करते हुए , निराकरण का प्रयास जरूर करूँगा आप सब ईमानदारी से कार्य कर शिक्षा गुणवक्ता वृद्धि हेतु प्रयास कर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को नया मुकाम दें।
जिले के प्रभारी मंत्री, खेल युवा विभाग माननीय भैया लाल राजवाड़े ने सभी शिक्षक साथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि गुरु का स्थान सबसे ऊपर होता है हमारी सरकार ने यह समझ कर आपका संविलियन कर आपका सम्मान किया है आप सब इसके हकदार थे । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं सांसद माननीय कमलभान सिंह ने प्रदेश की भाजपा सरकार को कर्मचारी हितैषी एवं सर्वहारा वर्ग की सरकार बताते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी वर्गों की चिंता की है।संविलियन का निर्णय लेकर उन्होनें शिक्षकों का सम्मान बढ़ाया है।
कार्यक्रम को सूरजपुर जनपद अध्यक्षा श्रीमती संध्या सिंह , भाजपा के प्रदेश व्यापारी प्रकोष्ठ के बाबूलाल अग्रवाल ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह , पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल ,भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रितेश गुप्ता ,भाजपा महिला मोर्चा एवं पूर्व जनपद अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा सिंह,नगर पंचायत विश्रामपुर के अध्यक्ष माननीय राजेश यादव जिला मीडिया प्रभारी शशि तिवारी,जनपद सदस्या माननीय शांति सिंह ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार हमेशा आप लोगो के साथ है। और हम आपके मांगो को माननीय मुख्यमंत्री जी तक रखकर शीघ्र निराकरण कराने का काम करेंगे।संघ द्वरा अतिथियो को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।आभार प्रदर्शन प्रांतीय महामंत्री रंजय सिंह के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन मिथिलेश पाठक एवं अशोक लाल कुर्रे के द्वारा किया गया।

आज के सम्मेलन में प्रमुख रूप संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार सिंह प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह , प्रांतीय सह सचिव हृषिकेश उपाध्याय प्रांतीय महिला प्रतिनिधि सुधा सिंह ,जिला संयोजक सूरजपुर मुकेश मुदलियार ,आयोजक जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह , जिलाध्यक्ष कोरिया उदय प्रताप सिंह , जिला पदाधिकारी भूपेश सिंह , गौरीशंकर पांडेय , विजयनाथ त्रिपाठी , रोशन लाल गुर्जर ,रामचंद्र सोनी , सुरविन्द गुर्जर , चन्द्र विजय सिंह , नागेंद्र सिंह ,अनुज राजवाड़े , चन्द्रदेव चक्रधारी , विनोद प्रजापति , प्रदीप जायसवाल , घनश्याम सिंह , इन्द्रबली कुशवाहा , नंद किशोर साहू , रवि जायसवाल , राजेन्द्र नायक , बिजेंद्र साहू , दीपक झा ,टेक राम राजवाडे ब्लाक अध्यक्ष सूरजपुर अजय गोस्वामी , ब्लाक अध्यक्ष रामानुजनगर पीताम्बर सिंह मराबी , ब्लाक अध्यक्ष प्रतापपुर कुंदन मिश्रा , ब्लाक अध्यक्ष प्रेमनगर रामबरन सिंह , ब्लाक अध्यक्ष भैयाथान सत्यपाल सिंह , ब्लाक अध्यक्ष ओड़गी विश्वनाथ राम , मटुक धारी सिंह , विजय शंकर पैकरा ,नाजनीन वेगम , फ्रांसिस जेवियर तिर्की , नीलम सिंह ,लक्ष्मी सिंह ,अनुभा वर्मा ,लव कुश कुमार , ओंकार तिवारी , राजेन्द्र गुप्ता , रविंन्द्र सिंह,रूपेश रावत ,सतीश गुप्ता ,दीपन राजवाडे ,घनश्याम राजवाडे ,पुरन चंद राजवाडे , सुरेंद्र कुमार मिश्रा , नवल किशोर साहू , सिरिस कुशवाहा , दीपक मिंज , मनी कृष्ण माल , हरवंश जायसवाल , देवालू राम , राज कुमार गर्ग , बनवारी जायसवाल , शिव शंकर सोनी , चंदन सिंह , राम जन्म सिंह , मटुक धारी सिंह , काली नाथ सिंह , जानकी यादव , बहादुर राम , मोहर साय ,संतोष कुमार मरकाम , फुलमेत सिंह , अमरेश्वर सूर्यवंशी , संतोष भास्कर , शशि भूषण साहू , प्रेम दास गुप्ता , भृगनाथ , दशरथ राम , दिलकेश्वर साहू , प्रेमानंद साहू , कलम सिंह , मुंज कुमार पात्रे , मयाती कच्छप ,सरिता साहू , नीलम दास ,मोनिभ प्रताप सिंह , सनुक सिंह , शुशील केरकेट्टा ,,सत्यम मांझी , आनंद साहू , कमलेश मराबी , राम निवास साहू , सुदीप शर्मा , जगदीश कुर्रे , डी के दुबे , कामता प्रजापति , बालसाय चक्रधारी ,रश्मि सिंह ,चंद्रहास खूंटे ,अमरजीत सोलंकी , ललित रात्रे , हीरालाल प्रजापति ,दुधेश्वर नायक , जितेंद्र सिंगरोल , टोपेश्वर सिंह, जगनाथिया प्रसाद कोसले , छोटे लाल कुर्रे , धर्मेंद्र मानिकपुरी , दयाराम राजवाडे ,आदित्य यादव , बिनोद सोनी ,गायत्री सोनी ,उषा साहू ,मनियासु चौधरी ,मंजू बखला ,सोनी कुशवाहा ,रश्मि डहरिया ,लीना खलखो ,रेणु सिंह , रामजन्म यादव , शिवधारी सिंह , नंद कुमार सिंह , अमर साय , विजय पाठक ,राम प्रसाद , भागवत सिंह , इंद्र प्रसाद , गणेश सिंह , हरकेश्वर , राम कुमार कुशवाहा , भीम पैकरा , चंद्र भवन कवर रमेश गुर्जर ,वीरेंद्र साहू , रामकिशुन सिंह , रोशन सिंह कवर ,उपमा कुशवाहा ,उमेश कुमार गुर्जर ,दीपन राम , राकेश मिश्र, दुर्गा प्रसाद ,देवशरण सिंह ,सरस्वती पैकरा ,दिनेश सिंह ,देवेंद्र सूर्यवंशी , गुलाब सिंह , रोहित कुमार ,सहित बड़ी संख्या में शिक्षक साथी शामिल हुये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.