“शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ की गई शिकायत” “छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन” ने ‘कलेक्टर’ से मिलकर तानाशाह अफसरों के खिलाफ की सख्त कार्यवाही की मांग” “दोषी अफसरों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो जिलेभर के शिक्षक स्कूलों में तालेबंदी कर उतरेंगे सड़क पर”

0
347

राजनांदगांव।जिला स्तरीय खेल-कूद” में “राजीव गांधी शिक्षा मिशन” के जिला संचालक शिव कुमार पांडे एवं शैक्षिक समन्वयक-खुज्जी गजेंद्र हरिहारनो द्वारा शिक्षकों के साथ की गई दुर्व्यवहार की शिकायत जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, शिक्षामंत्री प्रेमसॉय सिंह टेकाम जी व प्रदेश के मुख्य सचिव से किया गया।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों जिले के अंतर्गत “जिला स्तरीय खेल कूद स्पर्धा” का आयोजन विकासखंड-डोंगरगांव के ग्राम-रूदगांव में किया गया, जिनका संचालन एक एनजीओ “जनकल्याण बहुद्देश्यीय व खेल संस्था” के द्वारा किया जा रहा था। उक्त टूर्नामेंट में पुरे जिले भर के 09 विकासखंडों से शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी, टूर्नामेंट में संस्था के संचालकों द्वारा ड्यूटी में लगे शिक्षकों के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया एवं मैदान के अंदर ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को उनका हाथ पकड़कर बाहर किया गया साथ ही उनसे कहा गया कि ये रास्ता बाहर की ओर जाता है, जबकि वही शिक्षक मैदान में चुना लगाने एवम पानी पिलाने का काम भी कर रहे थे। संचालको द्वारा रात्रि के समय वहाँ के सभी शौचालयों में ताला लगा दिया गया, जिससे वहाँ शिक्षक-शिक्षिकाओं एवम बच्चों को शौच के लिए इधर उधर भटकना पड़ा, नल भी बंद कर दिया गया था, खेल के तीसरे दिन सुबह बालिकाएँ नहाई भी नही थी।
गांव में पर्याप्त स्थान रहते हुए भी वहाँ से बच्चों को गॉव से 02 किमी. दूर ग्राम- भाखरी में रात्रि विश्राम करने आवास दिया गया था, रात्रि के बचे बासी भोजन को सुबह तल कर दिया गया, जिससे कई बच्चों के पेट में दर्द होने की शिकायत मिली थी, उक्त सभी मामलों को जब “छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन’ जिला-राजनांदगाँव के जिलाध्यक्ष-शंकर साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने समापन समारोह में उपस्थित राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला संचालक-शिव कुमार पांडे से किया तो उन्होंने संगठन एवम वहां उपस्तिथ समस्त शिक्षकों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि तुम लोग मेरे से बात मत करो, इनकी शिकायत तुमको जहाँ करना है करो, चाहे कलेक्टर के पास हो या मुख्यमंत्री के पास करो ऐसा कहकर भगा दिया गया, वहां मंच संचालन कर रहे खुज्जी के शैक्षिक समन्वयक-श्री गजेंद्र हरिहारनो के द्वारा माइक के माध्यम से शिक्षकों का कई बार अपमान किया गया। इस प्रकार राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला संचालक श्री शिव कुमार पांडे एवम संकुल समन्वयक खुज्जी श्री गजेंद्र हरिहारनो के द्वारा शिक्षकों के प्रति व्यवहार निंदनीय एवम अपमान जनक है।
जिला स्तरीय खेल स्पर्धा में हुई घटना की बिंदुवार निष्पक्ष जांच कर दोषी लोगो के ऊपर कार्यवाही करने की मांग छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला राजनांदगाँव ने जिला कलेक्टर राजनांदगाँव, प्रदेश के मुख्यमंत्री-श्री भूपेश बघेल जी, शिक्षामंत्री- श्री प्रेमसॉय सिंह टेकाम जी व उच्चाधिकारियों से की है।।
जिला कार्यालय जाकर फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को सभी बातों से अवगत कराया। इस दौरान छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक मनीष मिश्रा, जाकेश साहू, प्रांतीय उप संयोजक-राजकुमार यादव, राजनांदगाँव के जिला अध्यक्ष- शंकर साहू, जिला संयोजक-विकास मानिकपुरी, छन्नू लाल साहू, जिला उपसंयोजक-मिलन साहू, जिला महिला प्रकोष्ठ के जिला संयोजक-प्रेमलता शर्मा, नेहा खंडेलवाल, मंजू देवांगन, जिला सचिव-राजेंद्र साहू, जिला प्रवक्ता-विजय सिंग ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष मानपुर-भक्ता राम मण्डावी, ब्लॉक अध्यक्ष मोहला-कीर्तन मण्डावी, ब्लॉक अध्यक्ष अम्बागढ़ चौकी-देवकुमार यादव, ब्लॉक अध्यक्ष छुरिया-मोहन कोमरे, ब्लॉक अध्यक्ष डोंगरगाँव-रमेश साहू, ब्लॉक अध्यक्ष डोंगरगढ़-हीरालाल मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष राजनांदगाँव-रोशन साहू, ब्लॉक अध्यक्ष खैरागढ़-राजू यादव, ब्लॉक अध्यक्ष छुईखदान-कौशल श्रीवास्तव, जिला पदाधिकारीगण- सरिता खान, लक्ष्मी गेडाम, अंजुषा वैष्णव, किरणबाला लाटिया, मंजू साहू, सीमाबाला रामटेके, अनुपमा सोनी, अनीता वर्मा, प्रणीता साहू, गायत्री ठाकुर, सुचित्रा सोनी, प्रभा साहू, ममता बघेल, नीलोफर मिर्जा, लता पटवा, भुनेश्वरी सहारे, माला गौतम, श्रद्धा देशमुख, असरानी देशमुख, संतोषी सलामे, शैलेन्द्र साहू, कमलेश बंजारे, उत्तम ठाकुर, खिलावन सिंग ठाकुर, सुशील सांडिल्य, राजकुमार सरजारे, लोकेश सिंग ठाकुर, केशव भुआर्य, संदीप लाटा, पारख प्रकाश साहू, ओमप्रकाश साहू, राधेश्याम नेताम, मक्खन साहू, दीपक राजपूत, श्रवण डहरे, आलोक मसीह, यशवंत साहू, यशवंत माहले, परमेश्वर साहू, सुनील शर्मा, हेमलाल साहू,सादिक खान, उमाशंकर दिल्लीवार, पवन चंद्रवंशी, शिवशंकर कोर्राम, भरत भोपले, अश्वनी देशलहरे सहित सैकड़ों साथीगण उपस्तिथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.