शासकीय उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान में ‘क्रिएटिव ड्रामा इन एजूकेशन” पर कार्यशाला संपन्न

0
505

आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के अवसर पर उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान, बिलासपुर में बी.एड. प्रथम वर्ष के छात्राध्यापकों को पाठ्यक्रम आधारित ‘‘क्रिएटिव ड्रामा इन एजूकेशन‘‘ विषय पर ‘‘अग्रज नाट्य‘‘ दल द्वारा दिनांक 02/03/2022 से 09/03/2022 तक कार्यशाला आयोजित कर विभिन्न विषयों के शिक्षण में आने वाली कठिनाईयों को रंगमंच/नाट्य विधा के द्वारा कैसे प्रस्तुत कर सरलतम एवं मनोरजंक रुप से कक्षा-कक्ष में अध्यापन कर उद्देश्य प्राप्त किया जा सकता है ,इसे नाट्यमंचन कर समझा गया । साथ ही नाट्यटला की छोटी-छोटी बारिकियों, भाव-भंगिमाओं आदि को ध्यान देते हुए प्रस्तुतीकरण सिखाया गया तथा वेश -भूषा के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।
*यह पाठ्यक्रम आधारित कार्यशाला अपने उद्देश्य में पूर्णतः सफल रहा तथा भविष्य में छात्राध्यापक इस कार्यशाला से मिले अनुभव का लाभ लेते हुए अपने-अपने विद्यालयों में इस विधा का सफलतम उपयोग कर अपने शिक्षण को सरल-सरस एवं रोचक बनाकर विषय-वस्तु को प्रभावी रूप से छात्रो को समझाने में सफल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.