विधान सभा मे उठेगा पुरानी पेंशन का मुद्दा…..विद्यायक श्री केशव प्रसाद चंद्रा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की….NOPRUF ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक श्री केशव चंद्रा जी को सौंपा ज्ञापन

0
1283

रायपुर। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा जैजैपुर विधायक श्री केशव प्रसाद चंद्रा जी को ज्ञापन सौंप कर पुरानी पेंशन बहाली हेतु मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखने तथा विद्यानसभा में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाने का मांग किया गया।

विद्यायक श्री केशव प्रसाद चंद्रा ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की है। तथा राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को विधायक जी ने आश्वस्त किया कि वे विद्यानसभा में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाएंगे।

विद्यायक श्री केशव प्रसाद चंद्रा ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को लिखे पत्र में कहा है कि आपका ही दल की सरकार राजस्थान में है वहां पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की गई है। तथा छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में भी उल्लेख है कि सीपीएफ पर विचार कर 2004 के पूर्व जो पेंशन योजना थी उसे वापस लागू करने हेतु कार्यवाही की जाएगी। अतः एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाल किया जावे।

ज्ञापन सौपने वाले प्रतिनिधि मंडल में NOPRUF के राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, सक्ती जिला संयोजक बी एस बनाफर, ब्लाक संयोजक लोचन चंद्रा, उमेश तेम्बुलकर, कुलदीप कुर्रे, राजकुमार चंद्रा, लोकेश बघेल, (शिक्षा विभाग) गौतम चंद्रा, चंद्र प्रकाश चंद्रा (स्वास्थ्य विभाग) महिला प्रकोष्ट से सीता राय मेडम, प्रेम लता चंद्रा, सत्यभामा सिदार, जिला सहसंयोजक माखन राठौर, सोनबरसा लाल कुर्रे, गोपाल जायसवाल, उमेन्द राम यादव, नवधा चंद्रा, विश्वनाथ कश्यप, भागीरथी चंद्रा, जगेंद्र वस्त्राकार, छत्त राम कर्ष, विजय सिंह धिरहे, जितमणि पटेल, रामगोपाल पांडेय, लक्ष्मीनारायण साहू, पुरषोत्तम कोशले, सीताराम चंद्रा, दिलीप चंद्रा, स्वास्थ्य विभाग से शत्रुहन कैवर्त, दुर्गेश साहू, पवन पैकरा, गणेश साहू, जयराम कंवर, कौशल प्रसाद कंवर शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.