क्रमोन्नति के लिए कल 17 अगस्त को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन CM के नाम कलेक्टर को सौपेगा ज्ञापन

0
244

 

महासमुंद।  छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय निर्देश पर क्रमोन्नति, पदोन्नति,वेतन विसंगति,लंबित महंगाई भत्ता,अनुकम्पा नियुक्ति,पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिलाइकाई महासमुंद द्वारा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कल 17 अगस्त को 11 बजे माननीय मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर महासमुंद को सौपा जाएगा। वेबेक्स एप के माध्यम से ऑनलाइन वर्चुअल जिला कार्यकारिणी की बैठक में प्रांतीय निर्देश पर अगस्त क्रांति के तृतीय चरण में 17 अगस्त को जिला मुख्यालय में एवम क्रांति के चतुर्थ चरण में 27 से 29 अगस्त तक जिला के विकास खंडों में मांगो के शीघ्र निराकरण के लिए ज्ञापन सौपने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान शोभसिंह देव पूर्णानंद मिश्रा केशवराम साहू अर्चना तिवारी राजेश साहू विनोद यादव महेंद्र चौधरी अरुण प्रधान ललित साहू सादराम अजय नंद कुमार साहू विजय प्रधान,लालजी साहू लोरिश कुमार पुष्पलता भार्गव प्रदीप वर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर महासमुंद को माननीय मुख्यमंत्री के नाम दो ज्ञापन प्रपत्र सौपा जाएगा ।प्रथम मांगपत्र में 10 वर्ष की सेवा पश्चात क्रमोन्नति,अर्हता धारी एल बी संवर्ग को प्रधान पाठक प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक तथा प्राचार्य के रिक्त पदों पर पदोन्नति व्याख्याता – शिक्षक के वेतन अंतर के अनुपात में शिक्षक – सहायक शिक्षक का वेतनमान निर्धारित कर वेतन विसंगति को दूर करने नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने। पं/ननि व एल बी संवर्ग के लंबित अनुकम्पा नियुक्ति को नियम बनाकर 90 दिनों में निराकृत कर आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति समस्त कर्मचारियो के लंबित महंगाई भत्ता को शीघ्र प्रदान करने की मांग शामिल होंगे जबकि दूसरे मांगपत्र में
पूर्व नियमानुसार 08 वर्ष की सेवावधि पूर्ण करने वाले साथियों का पूर्व नियमानुसार संविलियन करने तथा जुलाई 2020 को 02 वर्ष पूर्ण कर लेने वाले साथियों को एरियर्स सहित नवम्बर में संविलियन करने की मांग प्रमुख होंगे ।
एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष दिलीप नायक वीरेंद्र नर्मदा नरेश पटेल चंद्रशेखर चन्द्राकर खोशील गैन्द्रे सम्पा बोस,माहेश्वरी साहू हेमलता सावड़े रमाकान्ति दास,अनिता शुक्ला अनिल साव कौशल साहू विजय शंकर विशाल खिलावन वर्मा मानशी अग्रवाल जगदीश सिन्हा सालिक राम साहू विकास साहू तुलेंद्र सागर मोहन साहू सुबोध तिवारी आशीष साहू दानियल तांडी भोजराज सिदार उर्मिला मिश्रा नेहा साहू मनीष अवसरिया,देवेंद्र चन्द्राकर दमयंती कौशिक ईश्वरी साहू कैलाश चंद्र पटेल देवेंद्र भोई हेमंत दास गजानंद भोई गौरी शंकर पटेल सोमनाथ चौहान राधेश्याम पटेल लक्ष्मण दास मानिक पूरी जगेश्वसर सिन्हा आशीष देवांगन विद्या चंद्राकर ने शासन से उक्त मांगो को शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष नारायण चौधरी ने जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों से कोरोना कोविड 19 वायरस के शासन के गाइड लाइन का पालन करते हुए ज्ञापन कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है ।
उक्ताशय की जानकारी जिला सचिव नंदकुमार साहू एवम जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.