लंबित वेतन भुगतान को लेकर, एसडीएम से मिला संयुक्त शिक्षक संघ…..डीईओ को प्रेषित किया ज्ञापन

0
177

खरसिया। विकासखंड खरसिया के शिक्षा विभाग में कार्यरत 252 एलबी संवर्ग के शिक्षकों का माह मई 2022 का वेतन भुगतान आज पर्यंत भुगतान नहीं होने के कारण संबंधित शिक्षक परेशान हैं व आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ लगातार प्रयासरत है और इसके निराकरण हेतु 09 जून 2022 को संघ का प्रतिनिधिमंडल, संघ के उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला के मार्गदर्शन में एवं विकासखंड अध्यक्ष दीनबंधु जयसवाल की अगुवाई में जिला शिक्षा अधिकारी महोदय रायगढ को ज्ञापन प्रेषित किया गया एवं श्रीमान एसडीएम महोदय खरसिया से मिलकर ज्ञापन सौंपा और चर्चा करते हुए संपूर्ण स्थिति से अवगत कराकर शीघ्र वेतन भुगतान का मांग करते हुए लापरवाह व दोषियों पर कार्रवाई करने का मांग किया। ताकि ऐसी स्थिति की पुनरावृति ना हो। संघ ने एसडीएम महोदय को अवगत कराया कि ग्रामीण बैंक का आईएफएससी कोड बदल गया है जिसे वेतन बिल बनाने के पूर्व DDO बीईओ व संबंधित प्राचार्य द्वारा अपडेट नहीं किया गया। जिस कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। अब उसे अपडेट कर बिल भुगतान की अनुमति के पश्चात ही वेतन का भुगतान हो पाएगा। जिसके लिए बीईओ एवं ट्रेजरी कार्यालय खरसिया गंभीर नहीं है। जिस कारण वेतन भुगतान में देरी हो रहा हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम महोदय द्वारा तत्काल अपने मोबाइल से बीईओ खरसिया एवं ट्रेजरी अधिकारी खरसिया से चर्चा कर जल्द वेतन भुगतान करने का निर्देश दिए और शीघ्र ही वेतन भुगतान का प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिए। संघ प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों की स्थानीय समस्या सेवा पुस्तिका का संधारण ,अवकाश स्वीकृति, परीक्षा अनुमति, लंबित एरियस भुगतान आदि को भी अवगत कराया जिस पर एसडीएम महोदय द्वारा संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश जारी करने की बात कहीं। आज के प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ विकास खंड शाखा खरसिया के अध्यक्ष दीनबंधु जायसवाल, उपाध्यक्ष अशोक राठौर, सचिव टेकराम राठौर, महासचिव पुष्पेंद्र बनाफ़र, महामंत्री छतराम पटेल, संतोष सारथी, संयोजक सुखराम बघेल सहित मधु शंकर चौहान, भरत लाल नवरंग, मोहन कुमार राठिया, बुटु लाल, राघव प्रसाद आदि संघ के पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.