राज्यपाल अलंकरण शिक्षा दूत अलंकरण एवं ज्ञान दीप अलंकरण से सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाओं का हुआ भव्य स्वागत

0
405

राज्यपाल अलंकरण शिक्षा दूत अलंकरण एवं ज्ञान दीप अलंकरण से सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाओं का संकुल में भव्य स्वागतराज्यपाल अलंकरण शिक्षा दूत अलंकरण एवं ज्ञान दीप अलंकरण से सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाओं का संकुल में भव्य स्वागत

 मुंगेली। संकुल केंद्र बाकी के अंतर्गत आने वाली शालाओं से गौरवान्वित करने वाले हमारे शिक्षक शिक्षिकाओं का बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ स्वागत सत्कार किया गया विदित हो कि संकुल केंद्र बाकी से शिक्षा दूत से सम्मानित श्रीमती जसरानी सिंह जी (प्राथमिक शाला चालान ),ज्ञान दीप से संजीव यादव (पूर्व माध्यमिक शाला चमारी )एवं मुंगेली जिला का प्रदेश में नाम रोशन करने वाले श्री आर.सी पाटले राज्यपाल से सम्मानित (हाई स्कूल बाकी) का आल्हादित करने वाले समारोह में भव्य स्वागत किया गया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य आकर्षण एवं संकुल के आन बान शान श्री आर सी पाटिल जी, श्री संजीव यादव जी ,श्रीमती जसरानी सिंह जी उपस्थित रहे एवं इनके स्वागत में करने वाले पंचायत मुंगेली के शिक्षा समिति के अध्यक्ष (जनपद उपाध्यक्ष ) आदरणीय शिवप्रताप सिंह ,सरपंच श्री रामकुमार साहू जी BRC श्री डाहिरे सर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला संरक्षक विजय यादव जी, संकुल समन्वयक नवागांव गुरु से उमेश साहू ,संकुल रोहरा के समन्वयक जिला राम यादव, संकुल टेमरी के समन्वयक शेखर उपाध्याय एवं छत्तीसगढ़ शिक्षा संघ के जिलाध्यक्ष नारायण भास्कर, संकुल प्रभारी टेमरी गजानन सिंह परिहार, संकुल बाकी के प्रभारी श्री बलराज सिंह जी ,संकुल के समन्वयक श्री बृजेश्वर मिश्रा जी खोगेंद्र दीक्षित ,अमित शर्मा , रविकांत मिरी , सेवानिवृत्त शिक्षक श्री श्रीवासजी , पूर्व सरपंच भास्कर जी ,सरपंच रामकुमार साहू जी, उपसरपंच सिद्ध रामजी शिक्षिकाओं में से सीमा मरावी, कविता मिरी, इंद्राणी सोनकर ,स्नेह लता दीक्षित, विद्यावती भगत , उमा उपाध्याय ,ज्योति शर्मा , टूकराम, पंचराम साहू ,अश्वनी कुमार डीक्सेना , एस नारायण गेंदले, विनोद रात्रे ,भूपेंद्र बंजारा, दशरथ राम सप्रे कुशसिंह परिहार , अजय उपाध्याय,दशरथ लाल जोगांश सफाई कर्मचारी शिवराम यादव तिलेश्वर निर्मलकर सहित पूर्व माध्यमिक शाला के समस्त छात्र-छात्राएं हाई स्कूल हाई सेकेंडरी बाकी के समस्त छात्र-छात्राएं एवं आसपास के सैकड़ों जनप्रतिनिधि पालक गण उपस्थित रहे कार्यक्रम को पूर्व माध्यमिक शाला बाकी के प्रधान पाठक बलराज ठाकुर एवं बाकी संकुल के समन्वयक बृजेश्वर मिश्रा के द्वारा आयोजित किया गया यह जानकारी शेखर उपाध्याय के द्वारा प्रदान किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.