रायपुर जिले के सभी ब्लॉक से मुख्यमंत्री के लिए मांगपत्र देंगे-ओमप्रकाश सोनकला…सहायक शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति, पदोन्नति है विशेष मांग.  27 अगस्त से एसोसिएशन सौपेगा ज्ञापन.  .सहायक शिक्षक के पदोन्नति के लिए करीब 30 हजार पद है रिक्त

0
217

  रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रायपुर संभाग प्रभारी देवनाथ साहू ,रायपुर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला ने बताया कि क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, अनुकम्पा नियुक्ति, लंबित महंगाई भत्ता व 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा के लिए वेटेज का लाभ देते हुए जुलाई से संविलियन आदेश जारी करने का मांगपत्र ब्लॉक में -27/28/29 अगस्त को मुख्यमंत्री व अधिकारियो के नाम दिया जाएगा। सभी ब्लॉक द्वारा उक्त में से एक दिन निर्धारित किया जा चुका है।

सहायक शिक्षको के लिए क्रमोन्नति का नियम है, जबकि शिक्षक व व्याख्याता के लिए समयमान 10 वर्ष की सेवा पश्चात नियम है, अतः प्रथम नियुक्ति के आधार पर एल बी शिक्षक संवर्ग को उच्च स्तर (पद) क्रमोन्नति वेतनमान दिया जाना चाहिए, जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नति वेतनमान लागू किये जाने का उल्लेख है।

संघ के रायपुर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला, योगेश ठाकुर, सुखनंदन साहू, आयुष पिल्ले,अंजुम शेख, सीएल साहू,हरीश दीवान, गोपाल वर्मा, कन्हैया कंसारी, अतुल शर्मा, टिकेश्वरी साहू, बुद्धेश्वर बघेल, रविंद्र सॉन्ग सुरतान, जीतेन्द्र मिश्रा, मनोज मुछावड,शिव साहू ,इन्द्रजीत वर्मा,अनिल वर्मा,बृजलाल वर्मा, अनूप कूटारे कृष्ण कुमार जांगड़े, मदन वर्मा, राजेंद्र शर्मा, छम्मन पाल,तुला रात्रे कॄपा माहेश्वरी,विजय गिलहरे,भुवन अवसरिया, प्रफुल्ल मांझी,रूद्र तिवारी, दिनेश आडिल ,विक्रम ध्रुव,विनोद ताम्रकार,समर अब्बासी, अंजलि परिहार, जागृति साहू,अंजूलता गिलहरे,कल्याणी वर्मा, टिकेश्वरी श्रेय, अलंकार परिहार ,विनोद साहनी,युवराज सिन्हा,मेघराज साहू, राधेश्याम बंजारे, पुरंजन साहू , सरस्वती राघव, विभा सिंह परिहार,राकेश सोनबरसा,भोला वर्मा,मुकेश गायकवाड़,जीतेन्द्र निषाद,नागेन्द्र कंसारी, संतोष सोनवानी,मोहित साहू,प्रशांत साहू, टेक राम कंवर, मोतीमाला साहू,कंचनलता यादव, ममता ठाकुर,शीला ठाकुर,अरूणा तिवारी सहित जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियो ने शासन से मांग किया है कि रायपुर जिले सहित राज्य में सहायक शिक्षको के पदोन्नति के लिए प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के 22 हजार पद व शिक्षक के 08 हजार कुल 30 हजार पदों पर सहायक शिक्षको की पदोन्नति संभावित है, प्रधान पाठक पूर्व मा शाला के 6 हजार व व्याख्याता के 10 हजार पद कुल 16 हजार पद में शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति संभावित है। प्राचार्य पद पर पदोन्नति हेतु पद की गणना शेष है। प्रदेश में ही अन्य विभाग में पदोन्नति जारी है, अतः शिक्षा विभाग में भी एल बी शिक्षक संवर्ग को शिक्षकीय सेवा के आधार पर पदोन्नति किया जावे।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति को वेतन सुधार करने के रूप में आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत व्याख्याता – शिक्षक के वेतन अंतर के अनुपात में शिक्षक – सहायक शिक्षक के वेतन अंतर का सुधार कर निर्धारण किया जावे।

क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली, अनुकम्पा नियुक्ति व लंबित महंगाई भत्ता किसी वर्ग विशेष की मांग नही है, ये मांग समस्त शिक्षक संवर्ग के लिए है और सभी को लाभ मिलेगा।

एसोसिएशन के द्वारा अगस्त क्रांति के तहत प्रदेश में 5 अगस्त, संभाग में 11 अगस्त व रायपुर जिला में 18 अगस्त को मुख्यमंत्री जी के नाम मांगपत्र दिया गया है, अब 27 अगस्त को तिल्दा में ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल वर्मा, 28 अगस्त को अभनपुर मे ब्लॉक अध्यक्ष बुद्धेश्वर बघेल व धरसीवा ब्लॉक अध्यक्ष रविन्द्र सांगसुरतान एवं 29 अगस्त को आरंग में ब्लॉक अध्यक्ष हरीश दीवान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री व अधिकरियो के नाम एस.डी.एम./तहसीलदार को ज्ञापन दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.