महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता को लेकर 25 से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर शिक्षक एवं कर्मचारी संगठन….जिला प्रशासन धमतरी को संगठनों ने सौंपा अल्टीमेटम ज्ञापन

0
489

धमतरी। प्रदेशभर के शिक्षक एवं कर्मचारी सामूहिक नेतृत्व में 12 फ़ीसदी लंबित महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता देने की मांग को लेकर 25 जुलाई से काम ठप कर कार्यालय एवं शालाओं में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन धमतरी के जिला अध्यक्ष डॉ. भूषण लाल चंद्राकर, प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक, शालेय शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष दिनेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि अपनी 2 सूत्री प्रमुख मांग 12% लंबित महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता के लिए 25 जुलाई से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने जा रहे हैं। जिसका अल्टीमेटम ज्ञापन आज जिला प्रशासन धमतरी कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर उमा राज मैडम को सौंपा गया।लामबंद शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने समस्त अधिकारी कर्मचारी संगठनों से अपील की गई है वे एकजुट होकर इस आंदोलन में अपनी वाजिब मांगों के लिए शामिल हों। पदाधिकारियों ने आगे बताया कि राज्य में कर्मचारियों को अलग अलग ढंग से महंगाई भत्ता प्रदान किया जा रहे है। अखिल भारतीय सेवा के कर्मचारियों को 31℅ महंगाई भत्ता, बिजली विभाग के कर्मचारियों को केंद्र के समान 34% महंगाई भत्ता किंतु राज्य कर्मचारियों को मात्र 22% महंगाई भत्ता प्रदाय किया जा रहा है। इस प्रकार राज्य कर्मचारियों को 12% महंगाई भत्ता लंबित है। इसी प्रकार से कर्मचारियों को अभी भी छठवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता मिल रहा है जबकि नियमानुसार सातवें वेतनमान के अनुरूप पुनरीक्षित गृह भाड़ा भत्ता मिलना चाहिए। जिसके कारण प्रदेश के समस्त शासकीय अधिकारी कर्मचारियों को प्रतिमाह लगभग 4000 से लेकर 16000 की आर्थिक क्षति हो रही है। राज्य सरकार को इसके पूर्व भी चरणबद्ध आंदोलन के माध्यम से ध्यानाकर्षण कर अपनी मांग को मनवाने का प्रयास किया गया परंतु सरकार इस ओर ध्यान ही नहीं दे रही है। ऐसे में अब कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश है एवं आक्रोशित होकर अब सड़क की लड़ाई लड़ने की रणनीति तैयार हो चुकी है। जिसके तहत 25 जुलाई से पूरे प्रदेश भर में अनिश्चितकालीन आंदोलन का शंखनाद किया जा रहा है। अल्टीमेटम ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से डॉ गणेश प्रसाद साहू, बलराम तारम, सविता छाटा, गेवाराम नेताम, डॉ आशीष नायक, कैलाश प्रसाद साहू, मुरारी लाल साहू, केपी साहू, भगवती सोनी, नारद देवांगन, शीतल नायक, हरीश गजेंद्र, दीपेंद्र साहू, रेखराम साहू, चेतनलाल साहू, शिवेंद्र साहू,रूपेश कुमार सोनी, भागीरथी सोनकर, राजू राम साहू, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.