ब्राम्हण समाज द्वारा विधवा – विधुर का विवाह 15 दिसम्बर को….पहल – ज्योति संग सोमनाथ का पुनर्विवाह

0
570

 

छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण विकास परिषद बिलासपुर द्वारा विधवा – विधुर – परित्यक्ता व उम्रदराज योग्य युवक – युवती का पंजीयन कर परिचय के बाद 15 दिसम्बर 2020 को निःशुल्क विवाह किया जाएगा, इस आशय का निर्णय परिषद द्वारा लिया गया है।

छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रदीप शुक्ला, प्रधान सचिव संजय शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा है कि वर्तमान समय में घटना, दुर्घटना, पारिवारिक व अन्य कारण से बड़ी संख्या में विवाहित युवक व युवतियां एकाकी रह गए है, जिनके सामने पूरा जीवन काल है, अतः सामाजिक व पारिवारिक सहयोग को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है।

लगातार मिले सुझाव को ध्यान में रखते हुए ऐसे बिखरे परिवार को सामाजिक रूप से प्रतिष्ठित करने के लिए समाज ने विधवा – विधुर – परित्यक्ता व उम्रदराज युवक – युवती को एक सामाजिक माहौल देकर पारिवारिक सम्बन्ध बनाने परिषद ने पूरे छत्तीसगढ़ से निःशुल्क पंजीयन आमंत्रित कर पंजीयन पश्चात परिचय कराया था, बड़ी संख्या में पंजीयन प्राप्त हुआ तथा परिचय पश्चात 4 जोड़े की सहमति हुई, जिसमे से एक जोड़े ने एक दूसरे के घर परिवार की परख पश्चात शीघ्र पुनर्विवाह करने संकल्प लिया है, ज्योति ब्रम्हभट्ट व सोमनाथ पांडेय का निःशुल्क विवाह 15 दिसम्बर को विप्र सामाजिक भवन में छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण विकास परिषद द्वारा कराया जाएगा।

परिषद ने कहा है कि समाज के ऐसे जोड़े जो निःशुल्क विवाह करना कहते है वे,,,,,डॉ प्रदीप शुक्ला 9827114573, हेमंत शर्मा 9806204439, सुशील धर दीवान 9993599629, संजय शर्मा 9424174447, अनिल तिवारी 9425530146, नागेन्द्रधर शर्मा 9300734583, रविन्द्र धर दीवान 9827110765, रामफल शर्मा 9329649130, चंद्रशेखर पांडेय 9425530576, अश्वनी मिश्रा 9826190477, डॉ प्रफुल्ल शर्मा, 9827197418 से संपर्क कर सकते है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.