फेडरेशन में घमासान…असामाजित गतिविधियों, संगठन विरोधी कार्यो व दस्तावेजों के कूटरचना के आरोप में पांच सदस्य तत्काल, प्रभाव से “फेडरेशन” की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त”

0
1474

रायपुर 5 जनवरी 2019। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन” के “प्रांत प्रमुख” एवं “प्रदेशाध्यक्ष” जाकेश साहू ने सुखनंदन यादव, अजय गुप्ता, शिव सारथी, मनीष मिश्रा व हुलेश चन्द्राकर को असामाजिक गतिविधियों, संगठन विरोधी कार्यो तथा दस्तावेजों के कूटरचना के गम्भीर आरोप में “छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन” की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल, प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त सदस्यों पर निम्नांकित गंभीर व संवेदनशील आरोप लगे है:-
(1). सुखनंदन यादव – खुद स्वयमेव संयोजक बनकर, सोसल एवं प्रिंट मीडिया में दुष्प्रचार करना। संगठन विरोधी कार्यो में संलिप्त रहना, भ्रामक खबरे प्रसारित करना। प्रांताध्यक्ष के बगैर सहमति के अकेले निर्णय लेना।
(2). अजय गुप्ता – सोसल मीडिया में कुछ भी भ्रामक व तथ्यहीन खबरे परोसना, प्रांतीय संगठन के निर्णय का खंडन करना।
(3). शिव सारथी – “फेडरेशन” के महत्वपूर्ण व अतिआवश्यक शासकीय दस्तावेजों से छेड़-छाड़ करना। मनमानी करना, अन्य सदस्यों को संगठन के खिलाफ भड़काना, लाबिंग करना।
(4). मनीष मिश्रा – संगठन तोड़ने का असफल कोशिस करना, असामाजिक एवं गैर-कानूनी व प्रतिबंधात्मक गतिविधियों में संलग्न व संलिप्त रहना।
(5). हुलेश चन्द्राकर – बार-बार अनुशासनहीनता बरतना। संगठन के प्रांतीय गतिविधियों का खंडन करना।
प्रतिलिपि:-
1). समस्त 27 जिला अध्यक्ष, “छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन” (छ.ग.)।
2). समस्त 146 विकासखण्ड अध्यक्ष “छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन” (छ.ग.)।
3). समस्त, प्रदेश, जिला एवं ब्लाक पदाधिकारीगण, “छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन (छ.ग.)।
4). समस्त सदस्य, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन (छ.ग.)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.