BEO कार्यालय के लिपिक द्वारा किया जा रहा है अधिकारी के नाम से अवैध वसूली…कलेक्टर एवं DEO से की गई शिकायत

0
3380

रायगढ़:– छ ग टीचर्स एसोसिएशन जिला रायगढ़ प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष नेतराम साहू व कार्यकारी जिलाध्यक्ष बिनेश भगत के नेतृत्व में कलेक्टर रायगढ़, जिला शिक्षाधिकारी से मुलाकात कर मांग व शिकायत किया एवं लिखित शिकायत सूचना को उचित कार्यवाही हेतु माननीय मुख्यमंत्री, व शिक्षामंत्री छत्तीसगढ़ शासन, माननीय विधायक लैलूँगा, विकासखंड शिक्षाधिकारी लैलूँगा को भी डाक से प्रतिलिपि की सूचनार्थ कॉपी भेजा।
विदित हो कि राज्य शासन के निर्देशानुसार कार्मिक सम्पदा फार्म भरने की कार्यवाही पूरे राज्य के कर्मचारियों द्वारा संबंधित कार्यालय में किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कार्यालय विकासखंड शिक्षाधिकारी लैलूँगा में पदस्थ *” सहायक ग्रेड-03 श्री बंटी शर्मा “* द्वारा कार्मिक सम्पदा फार्म हेतु सेवा पुस्तिका के नॉमिनेशन फार्म में खण्ड शिक्षाधिकारी के हस्ताक्षर हेतु प्रति कर्मचारी 500 से 1000 रुपये की दबाव पूर्ण ढंग से डरा धमकाकर अवैध वसूली अधिकारी के नाम से किया जा रहा है जिसकी शिकायत संघ के ब्लॉक इकाई की बैठक के दौरान दिनाँक 19/10/2019 को जिला इकाई को प्राप्त हुई। चूंकि कार्यालय विकासखंड शिक्षाधिकारी-लैलूँगा में संबंधित लिपिक द्वारा छोटे छोटे कार्य हेतु अधिकारी के नाम से अवैध वसूली की घटना की शिकायत पूर्व से भी मिलती रही है। अतः ब्लॉक लैलूँगा सहित जिला के छग टीचर्स एसोसिएशन जिला रायगढ़ साथी आक्रोशित है और उक्त कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही हेतु लामबंद होने को मजबूर हुए है।
लैलूँगा ब्लॉक की समस्याओं में इसके अतिरिक्त आज 08 माह बाद भी बी.ई.ओ. DDO द्वारा वेतन से कर्मचारियों के वेतनआयकर राशि के कटौतीके बावजूद सम्बंधित कर्मचारियों को फॉर्म-16 उपलब्ध नही कराया गया। इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर कार्यालय में श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे से मुलाकात कर शिकायत व शिक्षक संवर्ग के समस्या निराकरण हेतु मांग का ज्ञापन सौंपा।
जिला पंचायत सीईओ रायगढ़ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी (IAS) से मुलाकात कर शिक्षक पंचायत संवर्ग के अगस्त माह से लंबित समयमान, पुनरीक्षित आदेश जारी करने का किया मांग।
उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर शिक्षक पंचायत/ननि संवर्ग सहित 01 जुलाई 2019 को संविलियन होने वाले समस्त शिक्षक संवर्ग का दीपावली पूर्व समस्त लंबित वेतन भुगतान करने व रायगढ़ बी.ई.ओ. कार्यालय द्वारा लंबित अवकाश स्वीकृति, व स्वीकृत अवकाश के लंबित भुगतान की कार्यवाही को त्वरित पूर्ण करने मांग का ज्ञापन सौंपा। इसके अतिरिक्त जिला कोषालय अधिकारी श्री अनिल पटेल जी से भी मुलाकात कर जिला के शिक्षक साथियों का लंबित प्रान शिफ्टिंग की संख्यात्मक जानकारी लिया गया व निराकरण हेतु कार्यालयीन पहल की जानकारी प्राप्त किया गया।
छ ग टीचर्स एसोसिएशन जिला रायगढ़ पं.क्र.1222019-72763 के प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष नेतराम साहू के नेतृत्व में कार्यकारी जिलाध्यक्ष बिनेश भगत, जिला सचिव नोहर सिंह सिदार, संतोष कुमार पटेल ब्लॉक अध्यक्ष रायगढ़, मोतीलाल सिदार, श्रीमती पिंकी पाण्डेय, श्रीमती माहेश्वरी साहू व अन्य सक्रिय साथी सामिल होकर अपने मांग व शिकायत का ज्ञापन सौंपा।
उक्ताशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बिनेश भगत ने दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.