फेडरेशन द्वारा 04 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने प्रदेश में जबरदस्त माहौल…विधायकों को सौंपा ज्ञापन

0
1102

रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा व राजनांदगांव फेडरेशन के जिलाध्यक्ष शंकर साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दिनांक 16/02/2020, दिन रविवार को राजनांदगांव जिले के अन्तर्गत विधायकों को ज्ञापन सौपकर बातचीत किया।*

*छुरिया विधानसभा क्षेत्र में विधायक छन्नी चंदू साहू को प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा जी के नेतृत्व में देवकुमार यादव ब्लॉक अध्यक्ष अंबागढ़ चौकी, जिला महासचिव राजेंद्र साहू,कीरत गनवीर ब्लॉक अध्यक्ष छुरिया,जिला महासचिव मोहन कोमरे, कन्हैया साहू,जागेश्वर साहू, विनोद यदु,नरेंद्र तिवारी गिरधारी सहारे,जनक राम ठाकुर,द्वारका साहू,राजेश साहू,सुरेंद्र पटेल, पुखराज यादव,दयाराम सिंद्रामे,ललित कुमार सलामें,महादेव साहू, श्यामलाल गंधर्व,शत्रुघन साहू, रेखा खोबरागड़े,मथुरा चंद्रवंशी,नंदकुमार ओगरे, जागेश्वर साहू,रामकुमार चौरे आदि उपस्थित थे।*

*डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक दलेश्वर साहू जी को प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा,रमेश साहू जिला उपाध्यक्ष, राजकुमार ठाकुर जिला महामंत्री,जिला महासचिव द्वय राजेंद्र साहू,मोहन कोमरे, प्रकाश साहू ब्लॉक अध्यक,कीरत गनवीर ब्लॉक अध्यक्ष छुरिया,दुर्गेश मालेकर ब्लॉक सचिव, गुलाब देवांगन,दीपक साहू,प्यारे लाल साहू,प्रदीप कुमार,ध्रुव नेताम,अशोक बंजारे,जिला महिला प्रकोष्ठ से सुनीता सहारे,मेनका साहू,अंजू देवांगन, मीना पटेल,प्रेमलता मंडावी सहित सैंकड़ों फेडरेशन के साथी गण उपस्तिथि थे।

*मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंदर शाह मंडावी जी को कल दिनांक 17 फरवरी 2020 को, डोंगरगढ़ विधानसभा के विधायक भुनेश्वर बघेल जी को 18 फ़रवरी 2020 व खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवव्रत सिंह जी बाहर प्रवास होने के कारण वापस आने पर दिनांक 19 फ़रवरी 2020 को,राजनांदगांव विधानसभा के विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह जी को दिनांक 17 फरवरी 2020 को ज्ञापन सौंपकर बातचीत किया जाएगा।*

*फेडरेशन के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के सहायक शिक्षको की समस्याओं के सम्बंध में समय समय पर शासन प्रशासन को अवगत कराया जाता रहा है, परन्तु अब तक किसी भी प्रकार की पहल शासन द्वारा नही की गईं है।*
*फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा व प्रांतीय बैठक के निर्णयानुसार 04 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने प्रदेश के सभी 90 विधायकों को कल दिनांक 16 फरवरी 2020 को ज्ञापन सौंपकर बातचीत किया जायेगा,ताकि बजट में मांगों को पूरा करने हेतु निर्णय लिया जा सकें।*

*छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक लाख नौ हजार, सहायक शिक्षक अपनी सेवा दे रहे हैं। सहायक शिक्षकों की निम्नलिखित समस्याएं है…*
*1. प्रदेश में सहायक शिक्षक जो कि विगत 22 वर्ष से एक ही पद पर कार्य करने के बाद भी संविलियन के दौरान वेतन विसंगति की सौगात छत्तीसगढ के परिणाम स्वरूप सहायक शिक्षको के वेतन में बड़े पैमाने में विसंगति निर्मित हो गई है अतः प्रथम नियुक्ति तिथि से सही गणना कर वेतन विसंगति को दूर किया जाए।*
*2 राज्य सरकार के घोषणा पत्र के अनुसार समस्त पंचायत संवर्ग के शिक्षकों का शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाए।*
*3. अनुकम्पा नियुक्ति हेतु राज्य सरकार एक मजबूत निर्णय ले, जिससे हजारो अनुकम्पा नियुक्ति के आवेदनों का निराकरण किया जा सके।*
*4. राज्य सरकार शिक्षा विभाग में नई नियुक्ति से पूर्व हजारो सहायक शिक्षक जो वर्षो से सेवा देते आ रहे है, उनकी पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर उनको पदोन्नति या उच्चत्तर वेतनमान प्रदान करने हेतु आगामी बजट में शामिल करने की मांग किया गया।*
*छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नाम से पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की 04 सूत्रीय मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए बजट 2020 में पूरा करने हेतु विधायकों से निवेदन सह बातचीत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.