पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा ने पूर्व सेवा के लिए दिया ज्ञापन…20 फरवरी को राजधानी में जंगी प्रदर्शन

0
157

महासमुंद। प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवाकाल की गणना करने की मांग को लेकर प्रदेश में गठित पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के जिला प्रदेश एवं विकासखंड स्तर के प्रतिनिधिमंडल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी, माननीय शिक्षा मंत्री, सचिव, शिक्षा सचिव के नाम का ज्ञापन कलेक्टर महासमुन्द को सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल ने अपर कलेक्टर महासमुन्द को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि शासन ने पुरानी पेंशन लागू कर दी है लेकिन हमारी प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि गणना करने के लिए स्पष्ट आदेश न कर पुरानी पेंशन से मिलने वाली पूर्ण लाभ की आशा पर तुषारापात कर रही है। ज्ञापन के प्रमुख मांगों में शिक्षाकर्मी के पद पर प्रथम नियुक्ति के आधार पर कुल सेवा की गणना किया जावे। पेंशन हेतु अर्हकारी सेवा को केंद्र सरकार की तरह 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष किया जावे। सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर किया जावे। जनघोषणा पत्र के आधार पर क्रमोन्नत समयमान वेतनमान दिया जावे। एनपीएस या ओपीएस का विकल्प भरने में कम से कम 3 माह का समय दिया जावे सम्मिलित है। पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा के प्रतिनिधियों ने जिला के शिक्षक साथियों से एनपीएस या ओपीएस विकल्प भरने पर जल्दबाजी न करने की अपील करते हुए कहा है कि शासन के स्पष्ट आदेश न होने से एक भ्रम की स्थिति बन गई है जिसे स्पष्ट करने के लिए मोर्चा का गठन हुआ है। मोर्चा के आंदोलन के दूसरे चरण में 15 से 19 फरवरी तक माननीय विधायकों को ज्ञापन सौंपा जाएगा और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया जावेगा कि पूर्ण पेंशन का लाभ दिया जावे। आंदोलन के तृतीय चरण में 20 फरवरी को पूर्ण पेंशन की मांग को लेकर प्रदेश के शिक्षक संवर्ग द्वारा राजधानी रायपुर में जंगी प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा जाएगा। आज के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, शालेय शिक्षक संघ, नवीन शिक्षक संघ के पदाधिकारी शामिल हुए जिसमें नारायण चौधरी, सुधीर प्रधान, शोभा सिंहदेव, केशवराम साहू, रूपानंद पटेल, नरोत्तम चौधरी, विजय धृतलहरे, विजय प्रधान, लालजी साहू, प्रदीप वर्मा, लोरिश कुमार, ऋषि प्रधान, बनमोती भोई, राजेश साहू, विनोद यादव, महेंद्र चौधरी, नीलाम्बर नायक, लवकुमार पटेल, सालिकराम साहू, खिलावन वर्मा, कौशल चन्द्राकर, खेमिन साहू, गौरीशंकर पटेल, मनीष अवसरिया, लक्ष्मण दास मानिकपुरी, दरसराम पटेल, शिव साहू, महेंद्र वर्गे, किशन पटेल, धनंजय पटेल, चरण सिंह साहू, राजेश पटेल, नंदकुमार साहू, दीपक पटेल, नवीन बुडेक, अक्षय साहू, अनूप नायक, नरेश पटेल, केवल साहू, हितेंद्र साहू सहित शिक्षक साथी सम्मिलित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.