टीचर्स एसोसिएशन ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मिल कर लम्बित एरियर्स का जल्द भुगतान करने की मांग… संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी से मिलकर विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने किया अनुरोध

0
229

सूरजपुर । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री रंजय सिंह जिला अध्यक्ष सूरजपुर भूपेश सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल पंचायत संवर्ग के लंबित एरियर्स की मांग का ज्ञापन जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री लीना कोसम को प्रदान कर अतिशीघ्र एरियर्स राशि के भुगतान की मांग की है,प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह एवम् जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह ने बताया है कि संचनालय लोक शिक्षण अटलनगर रायपुर के पत्र क्रमांक/473/बजट/शि.पं./एरियर्स/2022-23 रायपुर दिनाँक 23/11/2022 के मध्यम से आबंटन जारी किया गया है पंचायत संवर्ग का सेवा अवधि की राशि भुगतान हेतु टीचर्स एसोसिएशन लगातार प्रयास रत्त रहा जिसका यह परिणाम है की आबंटन राज्य से प्राप्त हुआ है । एरियर्स गणना एवं भुगतान के संदर्भ में पूर्व में संगठन द्वारा कलेक्टर महोदय से निवेदन किया गया था ,जिसपर कलेक्टर सूरजपुर द्वारा जिलाधिकारियों को निर्देशित कर विकासखण्ड वार शिक्षकों के लंबित एरियर्स की गणना कराई गई थी, अब राज्य शासन द्वारा एरियर्स भुगतान हेतु राशि का आवंटन जारी कर दिया गया है इसलिए उक्त गणना किये गए लम्बित एरियर्स का भुगतान कराये जाने हेतु आवंटन का विकासखण्ड वार पुनरावंटन कराये जाने तथा एरियर्स भुगतान शीघ्र कराये जाने की मांग संगठन ने की है।
ततपश्चात प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षाधिकारी विनोद कुमार राय से मिलकर जिला पंचायत को दिए ज्ञापन के संदर्भ में अवगत कराते हुए,शीघ्र एरियर्स भुगतान हेतु सभी ब्लॉक कार्यालयों को निर्देशत करने आग्रह किया गया,साथ ही अत्यधिक ठंड को ध्यान में रखते हुए छात्र हित में निर्णय लेने का निवेदन किया गया एवम् विभिन्न अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई है।
इस दौरान,रंजय सिंह,भूपेश सिंह,सुरविन्द गुर्जर, नागेन्द्र सिंह,मिथिलेश पाठक,दीपक झा,रामचन्द सोनी,चंद्रविजय सिंह, अनुज रजवाड़े,गौरीशंकर पांडेय,बिजेंद्र साहू,घनश्याम सिंह,पीताम्बर मराबी,चंद्रदेव चक्रधारी,बिनोद केराम,रामबरन सिंह,जितेंद्र सिंह,टेकराम राजवाड़े सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.