पूर्व सेवा गणना पर OPS क्रमोन्नति, वेतन विसंगति को लेकर शिक्षक मोर्चा के आंदोलन का आगाज ……20 को राजधानी मे प्रदर्शन का अल्टीमेटम्

0
226

मुंगेली 14 फ़रवरी 2023।– शिक्षक मोर्चा पूर्व सेवा गणना के बेनर तले प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना कर पुरानी पेंशन प्रदान करने सहित अन्य मांगो को लेकर आज 14 फरवरी 2023 को आंदोलन के पहले चरण मे कलेक्ट्रेट मे ADM श्री तीर्थराज अग्रवाल जी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, मुख्य सचिव, विभागीय सचिव को ज्ञापन सौंपा गया|
मोर्चा शिक्षक एलबी संवर्ग का सशक्त व साझा मंच है| मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित कर एलबी संवर्ग के शिक्षको को उनके शिक्षाकर्मी /शिक्षक पंचायत के पद पर प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन प्रदान करने, 33 वर्ष के पेंशन की अहर्ता को केंद्र के समान 20 वर्ष करने, सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति को दूर करने, पूर्व सेवा गणना एवम जन घोषणा पत्र के आधार पर क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने, NPS/OPS के अव्यवहारिक विकल्प फार्म एवम शपथ पत्र पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर इसमें वृद्दि करने का मांग किया गया है|
आज के ज्ञापन कार्यक्रम मे मोर्चा के प्रांतीय सह संयोजक संजय उपाध्याय, राजेंद्र ठाकुर, जिला संयोजक बलराज सिंह, दीपक वेन्ताल, मोहन लहरी, रमन शर्मा, नारायणी कशयप , बलजीत सिंह कांत, ब्लॉक संयोजक शिव चंद्राकर, नेमी चंद भास्कर,गुनाराम निर्मलकर,शिव कौशिक,ब्रजेश्वर् मिश्रा, दुर्गेश देवांगन, ब्रजेश यादव,जाकिर खान,लक्ष्मीकांत जडेजा,सोनसिंह राजपूत, प्रमोद राजपूत, गौकरण डिडोले,होनहार वैष्णव,रामनिवास डिकसेना, नोगेन्द्र उपाध्याय, गिरीश राजपूत, धनन्जय राजपूत, राजा मिरी,बृजेश कश्यप, नकुल साहू,राकेश मिश्रा,आनन्द तिवारी,प्रभात बंजारे,शैलेश कुर्रे,सरिता ठाकुर,सीमा कंवर आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.